ट्रैफिक अपडेट LIVE: दिल्ली, नोएडा, ग्रुरुग्राम में भारी बारिश, ऑफिस निकलने से पहले ये अपडेट पढ़ लें
Delhi Rain News LIVE: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में शुक्रवार तड़के हुई तेज बारिश की वजह से कई स्थानों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. जिससे यातायात पर असर पड़ा है. जलजमाव के कारण लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा रहा है. भारी बारिश के कारण कई जगह पेड़ भी गिर गए हैं. जिसके कारण रास्ते बंद हो गए हैं. लोगों ने यातायात संबंधी समस्याओं का साझा करने के लिए सोशल मीडिया मंच का सहारा लिया और जलजमाव से जुड़े कई वीडियो पोस्ट किए.
UPDATE 12:30 PM भारी बारिश के कारण ग्रीन पार्क और AIIMS के पास का इलाका जलमग्न हो गया. ड्रोन से ली गई AIIMS के पास की ये वीडियो सामने आई है. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे सड़क पूरी तरह से पानी में डूब गई है.
#WATCH दिल्ली: भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्से जलमग्न हो गए। ड्रोन वीडियो AIIMS के पास से ली गई है। pic.twitter.com/IK85RcvLBX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2024
UPDATE 12:00 PM-दिल्ली में हुई भारी बारिश के चलते आईटीओ पर करीब दो-तीन फीट पानी भर गया है. जिससे वहां जाम लग गया.
UPDATE 11:00 AM- मंडी हाउस जाने वाले हनुमान मंदिर चौराहे पर तीन फीट पानी भरा हुआ है. जिसके बाद सड़क बंद कर दी गई है.
UPDATE 10:30 AM– अशोक रोड, फिरोजशाह रोड और कनॉट प्लेस जाने वाले लोगों को सड़क पर हुए जलभराव से दिक्कत हो रही है. कुछ ऐसा ही हाल दिल्ली के मूलचंद और अन्य इलाकों का भी है.
UPDATE 8:00 AM- दिल्ली में हुई भारी बारिश के कारण लोधी गार्डन की सड़कों में पानी भर गया.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश होने के कारण कई इलाकों में जलभराव देखने को मिला।
(वीडियो लोधी गार्डन से है।) pic.twitter.com/LEMTqk8T66
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2024
UPDATE 7:52 AM- दिल्ली के महरौली-बदरपुर रोड पर भारी जलभराव देखने को मिला.
#WATCH | People wade through water as incessant rainfall causes waterlogging in parts of Delhi; visuals from Mehrauli Badarpur Road pic.twitter.com/pcMa0eTQzC
— ANI (@ANI) June 28, 2024
UPDATE 7:40 AM- बारिश के चलते दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर यातायात प्रभावित.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के कारण दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर यातायात प्रभावित हुआ। pic.twitter.com/DZQgAeKkx3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2024
UPDATE 7:30 AM- दिल्ली के मोती भाग इलाके में जलभराव होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
#WATCH | Waterlogging witnessed at several parts of Delhi following heavy rain
(Visuals from Moti Bagh) pic.twitter.com/XLV1xs7YyW
— ANI (@ANI) June 28, 2024
UPDATE 7:00 AM- तेज बारिश होने के कारण दिल्ली के कई इलाकों में यातायात प्रभावित हुआ है जिससे ट्रैफिक जाम देखने को मिला.
#WATCH राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश होने के कारण कई इलाकों में यातायात प्रभावित हुआ जिससे ट्रैफिक जाम देखने को मिला।
(वीडियो चिराग दिल्ली से है।) pic.twitter.com/3EgAfd4X36
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2024
#WATCH | A car submerged in water and roads heavily flooded due to continues downpour in Delhi
(Visuals from Minto Road) pic.twitter.com/tsE2QJYuGH
— ANI (@ANI) June 28, 2024
दिल्ली-NCR में लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया और कई गाड़ी इसमें डूब गई. भारी बारिश के के कारण आईटीओ में सड़कें जलमग्न हो गईं और लंबा जाम लग गया. इसके अलावा दिल्ली के मिंटो ब्रिज पर भी लंबा जाम लगा है.
#WATCH | Heavy rain continues to lash parts of Delhi-NCR; roads inundated
(Visuals from Minto Road) pic.twitter.com/FDqNQHahVp
— ANI (@ANI) June 28, 2024
Video : Mumbai के Mahalakshmi Race Course के अस्तित्व का संघर्ष क्या अब खत्म होगा?