Sports

ट्रंप टैरिफ और ट्रेड वॉर की आशंका से बाजार में हड़कंप, क्या करें निवेशक? एक्सपर्ट्स ने दी ये जरूरी सलाह




नई दिल्ली:

Investment Tips: आज यानी 7 अप्रैल को शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. सुबह से ही शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया था .सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 3, 939.68 अंक की भारी गिरावट के साथ 71,425.01 अंक पर, निफ्टी 1,160.8 अंक फिसलकर 21,743.65 अंक पर आ गया था. यह जून की शुरुआत के बाद से  शेयर बाजार में आई अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है.

दोपहर करीब 1:20 बजे सेंसेक्स 3,350 अंक टूटकर 72,014 पर आ गया. वहीं, निफ्टी भी 1,075 अंक गिरकर 21,828 पर पहुंच गया. ये जून की शुरुआत के बाद बाजार की सबसे बड़ी गिरावट मानी जा रही है.BSE पर लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैप लगभग 20.16 लाख करोड़ रुपये घट गया और अब ये करीब 383.95 लाख करोड़ रुपये रह गया है.

 निवेशकों में डर का माहौल

ग्लोबल मार्केट में टेंशन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ पॉलिसी के असर से भारतीय निवेशकों में डर का माहौल है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस तरह की गिरावट में घबराने की बजाय लॉन्ग टर्म प्लान पर टिके रहना ही समझदारी है.

ग्लोबल टेंशन और ट्रेड वॉर की आशंका

ट्रंप के टैरिफ के बाद चीन ने भी 34% का जवाबी टैरिफ लगा दिया. इस टकराव ने ट्रेड वॉर की आशंका बढ़ा दी है. इसका असर अमेरिका से लेकर एशिया तक सभी ग्लोबल मार्केट्स में देखा गया. भारत भी इसके कहर से नहीं बच पाया.

क्या करें निवेशक?

स्मॉलकेस मैनेजर अरविंद कोठारी कहते हैं, “घबराना कोई स्ट्रैटेजी नहीं होती. लॉन्ग टर्म के नजरिए से ही मार्केट में बने रहना सही रहेगा.” उन्होंने यह भी कहा कि घरेलू सेक्टर जैसे FMCG और कंजम्पशन में रिकवरी जल्दी देखने को मिल सकती है, जबकि ग्लोबल डिमांड पर आधारित सेक्टरों को थोड़ा वक्त लग सकता है.

निवेशकों को एक्सपर्ट्स की सलाह

मिराए एसेट के मनीष जैन ने कहा कि अगर निफ्टी की EPS  (Earnings Per Share) में 10% से ज्यादा गिरावट आती है, तो इंडेक्स 20,000 के नीचे जा सकता है. हालांकि उन्होंने भरोसा जताया कि भारत की GDP ग्रोथ लॉन्ग टर्म में मजबूत बनी रहेगी.

किन सेक्टरों में दिख सकती है रिकवरी?

क्वांटेस रिसर्च के कार्तिक जोनागदला के अनुसार, प्राइवेट बैंक, FMCG, ऑयल कंपनियां और पेंट सेक्टर आगे रिकवरी में लीड कर सकते हैं. हालांकि IT सेक्टर में कमजोरी बनी रह सकती है.

ये भी पढ़ें-  ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी से अमेरिका में मंदी का खतरा गहराया, JP मॉर्गन ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

Stock Market Crash: ट्रंप के टैरिफ से ग्लोबल मार्केट में हाहाकार, क्या लौट आया है ‘ब्लैक मंडे’?




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *