‘जो कुछ हुआ अनजाने में हुआ… मुझे अफसोस है’, लोकसभा में ‘गोमूत्र’ वाली टिप्पणी पर डीएमके सांसद सेंथिल कुमार ने मांगी माफी
डीएमके सांसद डीएनवी सेंथिलकुमार एस ने अपनी ‘गोमूत्र’ टिप्पणी पर खेद व्यक्त करते हुए इसे वापस ले लिया है. हिंदी पट्टी के राज्यों के खिलाफ गोमूत्र वाली टिप्पणी पर उन्होंने माफी मांगते हुए कहा, “अनजाने में बयान दिया. अगर इससे भावनाएं आहत होती हैं, तो मैं इसे वापस लेता हूं.”
उन्होंने आगे कहा, “कल अनजाने में मेरी ओर से दिया गया बयान, अगर इससे सदस्यों और लोगों के वर्गों की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं इसे वापस लेना चाहूंगा. मैं शब्दों को हटाने का अनुरोध करता हूं. मुझे इसका अफसोस है.”