Fashion

‘जो अब हिंदू बहन, बेटी व बच्चों पर निर्दयता करेगा वो…’, भीलवाड़ा में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दिया यह कड़ा संदेश


Dhirendra Shastri Katha In Bhilwara: भीलवाड़ा शहर के कुमुद विहार में पांच दिवसीय हनुमंत कथा का वाचन बागेश्वर पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कर रहे हैं. जहां आज कथा के चौथे दिन हजारों श्रद्धालुओं ने हनुमत कथा सुनकर धर्म लाभ लिया. इस दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने युवकों को जीवन जीने की टिप्स बताते हुए सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले को भी कड़ा संदेश दिया.

भीलवाड़ा शहर की कुमुद विहार में पांच दिवसीय श्री हनुमंत कथा का आयोजन हो रहा है जहां इस कथा का वाचन बागेश्वर पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कर रहे हैं जहां आज कथा के चौथे दिन आरती के साथ कथा की शुरुआत हुई इस दौरान एक छोटी बच्ची ने “सत्यम शिवम सुंदरम ” पर नृत्य किया इस दौरान पंडाल में मौजूद लाखों भक्त भाव विभोर हो उठे.

‘सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ा जाता हैं’
जहां कथा की शुरुआत में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पंडाल में मौजूद भक्तों को संबोधित करते हुए कहा, “भीलवाड़ा सहित राजस्थान प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ा जाता हैं, उसके लिए अब सब हिंदुओं को एक होकर उनकी ठठरी बाधनी है.”

‘धर्म विरोधियों अब छेडोगे तो छोड़ा नहीं जाएगा’
जहां व्यास पीठ पर बैठे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कड़ा संदेश देते हुए कहा, “अब हमारा उनसे कहना है कि हिंदू जाग गया है. भीलवाड़ा के धर्म विरोधियों अब छेडोगे तो छोड़ा नहीं जाएगा. जो भी हिंदू बहन -बेटी व बच्चों पर निर्दयता करेगा वो भीलवाड़ा के धर्म विरोधियों कान खोलकर सुन लो उनको पाकिस्तान भेजा जाएगा.”

बता दें कि हनुमंत कथा के दौरान हर दिन 10,000 श्रद्धालुओं के लिए भोजन और ठहरने का इंतजाम किया गया है. भोजन हनुमान टेकरी मंदिर आश्रम में तैयार किया जाएगा, जो कथा स्थल से 500 मीटर की दूरी पर है. वहां पर स्नान और पेयजल की भी व्यवस्था की गई है. भोजन के लिए कोई टोकन व्यवस्था नहीं होगी, जिससे सभी श्रद्धालु आसानी से भोजन कर सकें.

भीलवाड़ा से सुरेंद्र सागर की रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: ‘बीजेपी की जीत ही होगी अमृत मीणा को सच्ची श्रद्धांजलि’, सलूंबर में बोलीं डिप्टी सीएम दीया कुमारी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *