जोधपुर में उजड़ गया परिवार, मां ने दो बेटों के साथ दे दी जान, क्या है खुदकुशी की वजह?
<p style="text-align: justify;"><strong>Rajasthan News:</strong> जोधपुर के ओसियां विधानसभा क्षेत्र में सामूहिक खुदकुशी का मामला सामने आया है. मां ने दो बेटों के साथ जहर पीकर जान दे दी. दिल दहला देनेवाली घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. बड़े बेटे ने सुसाइड नोट व्हाट्सएप पर रिश्तेदारों को भेजा था. व्हाट्सएप मैसेज आने के बाद रिश्तेदार घर पहुंचा. घर पर तीनों के मुंह से झाग निकल रहे थे. रिश्तेदार ने ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दी. पुलिस के अनुसार मामला बिगमी गांव का है.</p>
<p style="text-align: justify;">मृतकों की पहचान 55 वर्षीय भंवरी देवी, 27 वर्षीय नवरत्न और 24 वर्षीय प्रदीप के रूप में हुई है. तीनों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जायेगा. ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राम मूर्ति जोशी ने बताया कि सुबह 11:00 बजे बुजुर्ग मां और दो जवान बेटों के सुसाइड करने की सूचना मिली थी. ओसियां थाने की पुलिस ने मौके पर पहुकर सामूहिक आत्महत्या के मामले की जांच पड़ताल की. शुरुआती जांच में जहरीला पदार्थ खाने से तीनों की मौत का मामला लगता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मां ने दो बेटों के साथ की खुदकुशी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">मृतिका भंवरी देवी अनूप सिंह राजपुरोहित की पत्नी थी. मां ने दो बेटों के साथ सामूहिक खुदकुशी कर ली. पुलिस मामले की जांच करने में जुट गयी है. घटना के बाद सोशल मीडिया पर बड़े बेटे नवरत्न का व्हाट्सएप स्क्रीनशॉट सामने आया है. बताया जा रहा है कि नवरत्न ने मैसेज रिश्तेदारों को भेजा था. चार लोगों पर मानसिक प्रताड़ना का का आरोप लगाया गया है. व्हाट्सएप के स्क्रीनशॉट में आरोपियों का नाम भी सामने आया है.</p>
<p style="text-align: justify;">पुलिस से आरोपियों को सजा दिलवाने की मांग की गयी है. ग्रामीणों के मुताबिक दोनों भाई फाइनेंस कंपनी में काम करते थे. नवरत्न की शादी 4 महीने पहले मंडला गांव में हुई थी. तीनों के शव को सबसे पहले मौसेरे भाई ने देखे थे. घर में तीनों के मुंह से झाग निकल रहा था. उसने परिचित को फोन किया. मौसेरे भाई और परिचित ने मिलकर तीनों को अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Sirohi News: सिरोही में एंबुलेंस से की जा रही थी मादक पदार्थ की तस्करी, 23 ग्राम स्मैक के साथ 3 गिरफ्तार" href="https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-heroin-smuggling-through-ambulance-in-sirohi-police-3-arrested-accused-ann-2839730" target="_self">Sirohi News: सिरोही में एंबुलेंस से की जा रही थी मादक पदार्थ की तस्करी, 23 ग्राम स्मैक के साथ 3 गिरफ्तार</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"> </p>
Source link