जेलों में बंद आतंकवादियों को पहुंचा रहे थे सिम कार्ड, CIK ने 5 लोगों को पकड़ा
<p>काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) के अधिकारियों ने मंगलवार (4 फरवरी, 2025) को जम्मू-कश्मीर की कई जेलों में बंद आतंकवादियों को सिम कार्ड पहुंचाने और तस्करी करने में शामिल पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया. बता दें कि इन संदिग्धों को कश्मीर घाटी के श्रीनगर, बांदीपोरा और अनंतनाग जिलों से हिरासत में लिया गया है.</p>
<p><strong>5 लोगों को हिरासत में लिया</strong></p>
<p>पुलिस प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "पुलिस स्टेशन सीआई-(के) के मामले में एफआईआर संख्या 06/2023 धारा 153-ए, 505, 121 और 120-बी आईपीसी आर/डब्ल्यू 13 और 39 यूए (पी) अधिनियम की जांच के सिलसिले में गिरफ्तारियां की गईं. उन्होंने बताया कि अनंतनाग के दाऊदपोरा, श्रीनगर के कमरवारी और कुर्सु-पदशाही बाग इलाकों और बांदीपोरा जिलों के नाथपोरा और कालूसा से पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है.</p>
<p><strong>आतंकवादियों को दिए जा रहे थे सिम कार्ड</strong></p>
<p>पुलिस प्रवक्ता ने बताया, "पांचों को केंद्रीय जेल परिसर के अंदर सिम कार्ड की खरीद, परिवहन और तस्करी के उद्देश्य से राष्ट्र विरोधी तत्वों के साथ रची गई आपराधिक साजिश में शामिल होने पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. आगे कहा कि सिम कार्ड जेल के उन कैदियों के लिए लाई गई थी, जो आतंकवाद और नार्को-आतंकवाद में शामिल रहे हैं. </p>
<p><strong>सिम कार्ड बेचने वालों पर होगी कार्रवाई</strong></p>
<p>गौरतलब है कि सीआईके ने पहले केंद्रीय जेल परिसर के अंदर तलाशी ली थी. तलाशी के दौरान पाया गया कि इन संदिग्धों ने कुछ कैदियों के साथ मिलकर कई आतंकी गतिविधियों में इस्तेमाल करने के लिए जेल के अंदर सिम कार्ड पहुंचाए हैं. बता दें कि इन सिम कार्ड को जारी करने वाले कई दूरसंचार सेवा प्रदाताओं (टीएसपी) के पीओएस/विक्रेताओं की भूमिका का पता लगाया जा रहा है. आगे और भी गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है.</p>
Source link