जुलाना में खुलेगा महिला कॉलेज? कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने की CM से मांग तो क्या बोले शिक्षा मंत्री?
<p style="text-align: justify;"><strong>Haryana Latest News:</strong> ओलंपिक खिलाड़ी और कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने मंगलवार को हरियाणा के जींद जिले स्थित अपने निर्वाचन क्षेत्र जुलाना में एक महिला कॉलेज के निर्माण की मांग की. हरियाणा विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान फोगाट ने सरकार से जानना चाहा कि क्या जुलाना में महिला कॉलेज खोलने का कोई प्रस्ताव है.</p>
<p style="text-align: justify;">सरकार ने अपने जवाब में कहा कि जुलाना में 421 विद्यार्थियों की क्षमता वाला एक सरकारी कॉलेज है, जिसमें 208 छात्राएं हैं. जवाब के अनुसार, आसपास के क्षेत्र में महिला कॉलेज हैं, जिनमें कई सीटें खाली हैं. फोगाट ने कहा, "मैं जुलाना विधानसभा से आती हूं. जब मैं लड़कियों से मिलती हूं, तो वे अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त करती हैं और मैं भी उनकी भावनाओं को समझती हूं."</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>विनेश फोगाट ने बताई लड़कियों की मांग</strong></p>
<p style="text-align: justify;">विनेश फोगाट ने आगे कहा, "जब मैं ग्रामीण क्षेत्रों में जाती हूं, तो लड़कियों की एक ही मांग होती है कि उन्हें शिक्षा और खेल की अच्छी सुविधाएं मिलनी चाहिए. मैं मुख्यमंत्री और खेल मंत्री से अनुरोध करती हूं कि (जुलाना में) एक महिला कॉलेज खोला जाए. अगर हम उनके लिए कुछ कर सकें तो मुझे भी खुशी होगी."</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>शिक्षा मंत्री ने दिया ये जवाब</strong></p>
<p style="text-align: justify;">जवाब में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि राज्य सरकार की 20 किलोमीटर के दायरे में एक कॉलेज स्थापित करने की नीति है, "जिस पर हमने अमल किया है."</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><span class="css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3">फोगाट ने उठाया था भ्रष्टाचार का मुद्दा</span></strong></p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि विनेश फोगाट आए दिन अपने क्षेत्र का मुद्दा उठाती रहती हैं. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने <span class="css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3">भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया था. उन्होंने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर सीएम नायब सैनी और मंत्री विपुल गोयल को टैग करते हुए पोस्ट किया था, "</span><span class="css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3">हमारे जुलाना विधानसभा में भ्रष्टाचार एक अलग लेवल पे चल रहा है. इन अधिकारियों पे कोई कारवायी आपकी सरकार करेगी इस उम्मीद से में आपको यह लेटर लिख कर भेज रही हूं."</span></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Sonipat: Instagram की लड़ाई सड़क पर आई, बेटे को बचाने आई महिला को कार के बोनट पर घसीटा" href="https://www.abplive.com/states/haryana/sonipat-woman-dragged-on-car-bonnet-while-trying-to-save-son-in-haryana-2902184" target="_self">Sonipat: Instagram की लड़ाई सड़क पर आई, बेटे को बचाने आई महिला को कार के बोनट पर घसीटा</a></strong></p>
Source link