जी 20 सम्मेलन में भाग लेने 7 सितंबर को दिल्ली पहुंचेंगे जो बाइडेन, पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक भी होगी
Joe Biden India Visit: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जी-20 शिखर सम्मेलन से दो दिन पहले ही भारत पहुंच जाएंगे. शिखर सम्मेलन से पहले वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. मंगलवार (5 सितंबर) को यह जानकारी व्हाइट हाउस ने दी. बाइडेन 7 सितंबर को नई दिल्ली की यात्रा करेंगे. जी-20 शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता भारत कर रहा है.
अमेरिकी एनएसए जेक सुलिवन ने बताया, ”राष्ट्रपति गुरुवार (7 सितंबर) को जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत में नई दिल्ली की यात्रा करेंगे. शुक्रवार (8 सितंबर) को राष्ट्रपति बाइडेन भारत के प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता में हिस्सा लेंगे. शनिवार और रविवार (9 और 10 सितंबर) को राष्ट्रपति जी-20 शिखर सम्मेलन के आधिकारिक सत्र में भाग लेंगे.”
क्या कुछ बोले जेक सुलिवन?
जेक सुलिवन ने कहा, ”जैसा कि राष्ट्रपति जी20 में जा रहे हैं, वह उभरते बाजार भागीदारों के साथ मिलकर बड़ी चीजें के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, हमारा मानना है कि दुनिया इस सप्ताह के अंत में नई दिल्ली में यही देखेगी.”