Fashion

जालौर में खाने के लिए रुका बुजुर्ग, बदमाश बाइक से डेढ़ लाख रुपये लेकर हुआ फरार और फिर…



<p style="text-align: justify;"><strong>Rajasthan News:</strong> राजस्थान के जालौर में लगातार बदमाशों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं. आए दिन चोरी लूट और डकैती की वारदातें बढ़ रही है. ताजा मामला जालौर जिले के भीनमाल शहर का है, जहां एक लुटेरे ने बुजुर्ग व्यक्ति के बाइक की डिक्की से एक 1 लाख 69 हजार रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गया, हालांकि लूट का प्रयास नाकाम रहा. आसपास में मौजूद दुकानदारों की सूझबूझ से पीछा कर लुटेरे को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. जिसका सीसीटीवी भी सामने आया है.</p>
<p style="text-align: justify;">जिले के भीनमाल स्थानीय करडा चार रास्ता पर पुलिस थाने के पास एक बुजुर्ग के साथ लूट की वारदात हुई. एक बदमाश बुजुर्ग की बाइक की डिक्की में रखे एक लाख 69 हजार 500 रुपये लेकर भाग रहा था, इस दौरान एक दुकानदार ने पीछा कर बदमाश को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले किया.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पैसे लेकर पहुंचे थे हॉस्पिटल&nbsp;</strong><br />जानकारी के अनुसार रामसीन क्षेत्र के चांदना गांव निवासी जेपाराम पुत्र वीराराम चौधरी की पुत्रवधू की शहर के निजी हॉस्पिटल में डिलीवरी के चलते इलाजरत थी. जब वे लोग हॉस्पिटल से छुट्टी देने वाले थे, इसलिए जेपाराम अपने घर से एक लाख 69 हजार 500 रुपये लेकर निजी हॉस्पिटल पहुंचा था.</p>
<p style="text-align: justify;">हॉस्पिटल पहुंचकर उसने वहां बैठकर पैसे गिने और बाद में पैसे अपनी बाइक की डिक्की में रखकर अपने परिजनों के लिए करडा चार रास्ते पर होटल में खाना लेने के लिए चला गया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>डिक्की में से थैली निकालकर भागने लगा बदमाश</strong><br />होटल के सामने उसने बाइक रोककर खाना पार्सल करवा रहा था. &nbsp;इस दौरान एक युवक आया और मोटरसाइकिल की डिक्की में से थैली निकालकर भागने लगा. इस पर उसने जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया, इस दौरान आसपास के लोगों ने बदमाश को रुपयों से भरी थैली लेकर भागते देखा तो आसपास की दुकानदारों ने पीछा कर पकड़ने की कोशिश की. &nbsp;इस दौरान एक दुकानदार अपनी दुकान के बाहर बैठा था और जैसे ही बदमाश को दौड़ते हुए आता देखा तो पकड़ने का प्रयास किया, जिस पर बदमाश रुपये से भरा बैग फेंक कर भाग निकलने का प्रयास करने लगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कर रही है पूछताछ</strong><br />इसके बाद स्थानीय दुकानदारों ने &nbsp;मोटरसाइकिल से पीछा कर बदमाश को पकड़ा और पुलिस के हवाले किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक ऋषि पुत्र सुनील सिसोदिया निवासी गुलखेड़ी पिपलिया रसोड़ा जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. घटना के बाद दुकानदार द्वारा बदमाश को पकड़ने का प्रयास करने और बदमाश द्वारा रुपयों से भरा बैग फेक कर भाग जाने का सीसीटीवी भी सामने आया है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जालौर से हीरालाल भाटी की रिपोर्ट.</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Rajasthan Bypolls 2024: राजस्थान में बीजेपी का OBC कार्ड, नए नारे के साथ उपचुनाव फतेह करने की तैयारी" href="https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-bypolls-2024-bjp-brings-new-slogan-for-obc-voters-during-membership-campaign-ann-2780170" target="_self">Rajasthan Bypolls 2024: राजस्थान में बीजेपी का OBC कार्ड, नए नारे के साथ उपचुनाव फतेह करने की तैयारी</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *