जारी होने वाला है जेईई मेन्स सेशन 2 सिटी स्लिप, jeemain.nta.nic.in पर करें

नई दिल्ली:
JEE Main City Intimation Slip 2025: जेईई मेन्स सेशन 2 परीक्षा 2 अप्रैल 2025 से 9 अप्रैल 2025 तक चलेगी. जिन उम्मीदवारों ने जेईई मेन्स के लिए रजिस्ट्रेशन किया है वे स्टूडेंट्स सिटी स्लिप का इंतजार कर रहे हैं. NTA जल्द ही परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी करेगा. एक बार सिटी स्लिप जारी हो जाएगी उसके बाद स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. सिटी स्लिप जारी होने के बाद परीक्षार्थी अपने परीक्षा शहर की जानकारी प्राप्त कर, अपनी ट्रैवल की तैयारी कर सकेंगे.
इसके बाद फिर एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों को बता दें कि सिटी स्लिप के जरिए आपको एग्जाम सेंटर की जानकारी मिलेगी. वहीं रिपोर्ट की माने तो एडमिट कार्ड एग्जाम के कुछ दिन पहले जारी किया जाएगा.
JEE Main 2025 Exam City Slip: ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड ?
- ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा.
- होम पेज पर दिए गए ‘JEE Main 2025 Exam City Slip’ लिंक पर क्लिक करें.
- अब मांगी गई जानकारी दर्ज करें जैसे एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
- जेईई मेन 2025 सेशन 2 एग्जाम सिटी स्लिप खुल जाएगी.
- इसके बाद आप जेईई मेन एग्जाम सिटी स्लिप को डाउनलोड करें.
ये भी पढ़ें-AIIMS NORCET 2025: एम्स नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए जल्द कर लें आवेदन, रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख कल
एनटीए मेन्स 2025 सेशन 2 पेपर 1 बीई और बीटेक के लिए परीक्षा 2,3,4,7 और 8 अप्रैल 2025 को होगी. एग्जाम 2 शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक चेलगी. वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होगी. पेपर टू बी आर्क और बी प्लानिंग के लिए एग्जाम 9 अप्रैल 2025 को सुबह से दोपहर 12.30 बजे तक ली जाएगी.