जम्मू-कश्मीर: पुंछ में सड़क हादसे में गई 5 सैनिकों की जान, खाई में गिरा सेना का वाहन, कई घायल
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बलनोई सेक्टर में मंगलवार (24 दिसंबर,2024) को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में सेना का एक वाहन 300 फीट गहरी खाई में जा गिरा. व्हाइट नाइट कॉर्पस की ओर से एक्स पर पोस्ट कर जानकारी देते हुए कहा गया है कि पुंछ सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में पांच सैनिकों की मौत हो गई है. व्हाइट नाइट कॉर्पस ने सैनिकों के निधन पर संवेदना व्यक्त की है. घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है और घायल कर्मियों का उपचार किया जा रहा है.
(ये एक ब्रेकिंग खबर है. इसे लगातार अपडेट किया जा रहा है.)