जब इस स्टार का बर्थडे मनाने के लिए साथ आए थे शाहरुख, आमिर और सैफ अली खान, पहली बार स्क्रीन पर दिखी थी ये तिकड़ी

नई दिल्ली:
शाहरुख खान और आमिर खान ने कभी एक साथ किसी फिल्म में काम नहीं किया है. दोनों सुपरस्टार्स ने डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर की पहली फिल्म पहला नशा में 1993 में केवल एक बार स्क्रीन शेयर की थी. इस फिल्म फिल्म में इसके लीड एक्टर दीपक तिजोरी का एक ड्रीम सीक्वेंस है जिसमें वह इमैजिन करता है कि शाहरुख, आमिर, सैफ अली खान, राहुल रॉय और सुदेश बेरी उसकी बर्थडे पार्टी में आ रहे हैं. आशुतोष गोवारिकर ने बॉलीवुड हंगामा को दिए एक पुराने इंटरव्यू में बताया कि कैसे वह सभी सितारों को एक साथ लाने में कामयाब रहे.
जब उन्होंने कहा, “वे सभी मेरे कोस्टार थे. आमिर के साथ, मैंने होली (1984) की थी और शाहरुख के साथ, मैंने सर्कस (1992), चमत्कार (1992) और कभी हां कभी ना (1993) में काम किया था. वे सभी जानते थे कि मुझे डायरेक्शन में बहुत दिलचस्पी है. इसलिए जब मैं अपनी पहली फिल्म के साथ फ्लोर पर जा रहा था और मेरा यह सीन था, तो वे सभी एक साथ आए और हमने इसे शूट करने में बहुत मजा किया.”
जब फिल्म मेकर से खासतौर से पूछा गया कि शाहरुख और आमिर ने फिल्म के लिए कैसे सहमति जताई तो उन्होंने कहा, “वे दोनों पहले ही कई बार अन ऑफीशियली मिल चुके थे. वे ‘आशु की पिक्चर है’ कहकर साथ आए थे और इसलिए भी क्योंकि दीपक को लीड एक्टर के तौर पर लॉन्च किया जा रहा था.”
गोवारिकर ने 2001 में आमिर को लगान और 2004 में शाहरुख को स्वदेश में डायरेक्ट किया. दीपक तिजोरी ने भी उसी पोर्टल के साथ एक इंटरव्यू में सीन के बारे में बात की. उन्होंने कहा, “मेरी, शाहरुख, आमिर, राहुल रॉय, पूजा, रवीना और सुदेश बेरी की तस्वीर एक कल्ट बन गई है. वे सभी सीन की शूटिंग के लिए आए थे क्योंकि वे सभी दोस्त थे. उन दिनों हम एक-दूसरे को सपोर्ट करते थे. हम एक-दूसरे के प्रीमियर में जाते थे. धीरे-धीरे अब यह काम होने लगा है. कल्पना कीजिए, सैफ, शाहरुख, आमिर और सभी अपने-अपने सूट पहनकर आए थे”