छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर, एक मासूम समेत छह की मौत – chhattisgarh news raipur baloda bazar highway accident six dead ntc
छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां रायपुर-बलौदा बाजार नेशनल हाईवे पर एक ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 20-25 लोग घायल भी हो गए हैं.
बलौदा बाजार में हुए इस हादसे में पांच महिलाओं और एक मासूम की मौत हो गई है. यह हादसा जिले के पलारी पुलिस थाना इलाके के गोडा पुलिया के पास हुआ है. पिकअप सवार लोग छठी कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी. इस हादसे में 20 से 25 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.