Sports

घायल लंगूर इलाज करवाने खुद दवा की दुकान पहुंचा, फिर ऐसे करवाई मरहम पट्टी, यूजर्स बोले- अगर यह इंसान होता तो…


घायल लंगूर इलाज करवाने खुद दवा की दुकान पहुंचा, फिर ऐसे करवाई मरहम पट्टी, यूजर्स बोले- अगर यह इंसान होता तो...

घायल लंगूर इलाज करवाने खुद दवा की दुकान पहुंचा

एक दिल को छू लेने वाली घटना में एक लंगूर को फार्मेसी में जाते हुए और अपने घाव के लिए चिकित्सा सहायता मांगते हुए देखा गया. सोशल मीडिया के मुताबिक, वायरल वीडियो बांग्लादेश का बताया जा रहा है. पोस्ट के अनुसार, यह घटना 7 मार्च को देश के एक कस्बे मेहरपुर में हुई. फुटेज में, लंगूर को स्टोर काउंटर पर बैठे देखा जा सकता है, जबकि एक शख्स उसके घाव पर मरहम लगा रहा है और उसके चारों ओर पट्टी बांध रहा है. प्रक्रिया के दौरान कई अन्य लोग जानवर को दुलारते दिख रहे हैं. 

कैप्शन में लिखा है, “एक घायल बंदर मेहरपुर के एक स्थानीय इलाके में भटक गया और एक फार्मेसी को देखते ही मदद के लिए अंदर भाग गया. यह घटना 7 मार्च की रात को मेहरपुर शहर के अलहेरा फार्मेसी में हुई, जहां बंदर को शुरुआती चिकित्सा सहायता दी गई.”

देखें Video:

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस दिल को छू लेने वाले वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी, जिनमें से एक ने कहा, “लोगों को जानवरों की देखभाल करते देखना अच्छा लगता है.” दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “मजेदार बात यह है कि अगर कोई इंसान यही मदद मांगने आए तो वे उसे बाहर निकाल देंगे.” तीसरे यूजर ने कहा, “बंदर के पास सरकार से ज़्यादा IQ है.”

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *