‘गोली के घाव पर मरहम पट्टी’, राहुल गांधी ने साधा बजट 2025 पर निशाना
Income Tax Budget: संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण में शनिवार (1 फरवरी, 2025) को बजट पेश किया. बजट में कई बड़ी घोषणाएं की गई. टैक्स पेयर्स को भी बड़ी राहत दी गई, लेकिन लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बजट की आलोचना की है. राहुल गांधी ने कहा है कि ये बजट गोली के घाव के लिए मरहम पट्टी है. एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि देश की सरकार को वैश्विक अनिश्चितता के बीच, हमारे आर्थिक संकट को हल करने के लिए प्रतिमान बदलाव की आवश्यकता थी, लेकिन यह सरकार विचारों के मामले में दिवालिया हो चुकी है.