गोरखपुर में भू-माफिया पर कसा शिकंजा, गैंगस्टर ईश्वरचन्द्र जायसवाल की 3 करोड़ की संपत्ति सील
<p style="text-align: justify;"><strong>UP News:</strong> योगी सरकार भू-माफियाओं के खिलाफ पूरी तरह सख्‍त है. माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ हो रही कार्रवाई में एक और नाम जुड़ गया है. गोरखपुर के एक और माफिया पर पुलिस प्रशासन का शिकंजा कसा है. गैंगस्‍टर ईश्‍वरचन्‍द्र जायसवाल की 3 करोड़ की संपत्ति को आज (सोमवार) कुर्क लिया गया. भारी पुलिस बल की मौजूदगी में तहसीलदार ने सील करने की कार्रवाई पूरी की. एसपी नॉर्थ जितेन्‍द्र कुमार श्रीवास्‍तव ने बताया कि कुख्‍यात अपराधी ईश्‍वरचन्‍द्र जायसवाल चौरीचौरा के शत्रुघ्‍नपुर का रहने वाला है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>एक और भूमाफिया की तीन करोड़ की संपत्ति कुर्क</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ईश्‍वरचन्‍द्र जायसवाल के खिलाफ कुल छह मामले दर्ज हैं. फर्जी जमीन बेचकर अवैध कमाई के पांच और यूपी गैंगस्‍टर एक्‍ट का एक मामला शामिल है. जिलाधिकारी के आदेश पर गैंगस्‍टर एक्‍ट की धारा में कार्रवाई की गई है. दुकान और मकान को सील करने के लिए जिलाधिकारी से अनुमति मांगी गई थी. कुर्की की कार्रवाई के दौरान एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, एसपी नॉर्थ जितेन्‍द्र कुमार श्रीवास्‍तव, सीओ चौरीचौरा और तहसीलदार विकास सिंह मौजूद रहे. प्रशासनिक टीम ने मुनादी कराते हुए मकान और दुकान पर कुर्की का नोटिस चस्‍पा कर सील कर दिया गया. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 427, 504, 506, 467, 468, 471, 120 बी के तहत केस दर्ज है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मुनादी कराकर दुकान और मकान पर नोटिस चस्पा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">राजस्‍व के साथ तहसील और पुलिस की टीम मौके पर कार्रवाई करने पहुंची थी. आरोपी पर उत्‍तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार माफियाओं और सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाती रही है. मुख्यमंत्री योगी का अधिकारियों को सख्त निर्देश है कि दबंगों और जमीन पर जबरन कब्जा करनेवालों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ा जाए. उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Prayagraj News: एडेड स्कूलों के शिक्षक अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, CM योगी से लगाई इंसाफ की गुहार" href="https://www.abplive.com/states/up-uk/prayagraj-aided-school-teacher-candidates-protest-demand-from-cm-yogi-ann-2617373" target="_self">Prayagraj News: एडेड स्कूलों के शिक्षक अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, CM योगी से लगाई इंसाफ की गुहार</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"> </p>
Source link