गोपालगंज में एक ही परिवार के 4 लोग डूबे, श्राद्धकर्म में सभी पहुंचे थे, एक-दूसरे को बचाने में गंडक में बहे
Gopalganj News: गोपालगंज में गंडक नदी में नहाने के दौरान सोमवार (26 अगस्त) को एक ही परिवार के चार लोग डूब गए. एक-दूसरे को बचाने के दौरान यह हादसा हुआ है. डूबने वाले सभी लोग लापता हैं. यह घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के मुंजा गांव की है. हादसे के बाद एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. लापता हुए लोगों की खोजबीन की जा रही है.