गुना में दादा की गोद से छीनकर दुधमुंही बच्ची का अपहरण, किडनैपर्स ने मांगी 14 लाख की फिरौती
<p style="text-align: justify;"><strong>MP Crime News:</strong> गुना के आरोन में दादा की गोद से छीनकर 6 महीने की मासूम का बाइक सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया. अपहरकर्ताओं ने बच्ची को छोड़ने के एवज 14 लाख रुपये की फिरौती मांगी. पुलिस ने महज चार घंटे में बालिका को सुरक्षित बरामद कर लिया. मासूम को सुरक्षित पाकर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं है. उन्होंने बताया कि सरस्वती कॉलोनी में बलराम रघुवंशी नातिन को गोद में लेकर टहल रहे थे.</p>
<p style="text-align: justify;">दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने दादा की गोदी से मासूम को छीनकर भाग निकले. दुधमुंही बच्ची के अपहरण से परिजनों की हालत बेसुध सी हो गई. वारदात के बाद अपहरणकर्ताओं ने फोन कर 14 लाख रुपये की डिमांड की. बलराम रघुवंशी ने बताया कि दो बाइक पर सवार बदमाशों ने अजब सिंह के घर का पता पूछा. बातचीत के दौरान बाइक सवार बदमाश बच्ची को गोद से छीनकर भाग निकले. मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार को हुई. उन्होंने फौरन चार टीमों का गठन किया. राद्यौगढ़ सहित आसपास के थानों की पुलिस को भी सक्रिय किया गया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>दुधमुंही बच्ची के अपहरण का सनसनीखेज मामला</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पुलिस टीम इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. सीसीटीवी फुटेज से दो बाइक पर चार बदमाश नजर आये. एक बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति के हाथ में बच्ची भी दिख गई. पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश में दबिश देने लगी. बच्ची के पिता को अपहरणकर्ताओं ने 14 लाख रुपये लेकर संजय सागर डैम की तरफ बुलाया. लोकेशन के आधार पर पुलिस की एक टीम संजय सागर बांध और दूसरी टीम ककरुआ गांव के लिए रवाना हुई. अपहरणकर्ताओं को पुलिस की भनक लग गयी थी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>दादा की शिकायत पर चार के खिलाफ मामला दर्ज</strong></p>
<p style="text-align: justify;">लिहाजा एक मध्यस्थ को शामिल किया गया. अपहरणकर्ताओं ने मध्यस्थ के जरिए बच्ची को लौटाने की शर्त रखी. मध्यस्थ पुलिस को जानकारी देकर अपहरणकर्ताओं के बताये स्थान पर पहुंचा. पुलिस के नजर आने पर अपहरणकर्ता बच्ची को लेकर फिर भाग निकले. आखिरकार राद्यौगढ़ रोड पर अपहरणकर्ता बच्ची को मध्यस्थ के हवाले कर भाग निकले. बच्ची के दादा की शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों पर मामला दर्ज किया है. राद्यौगढ़ एसडीओपी दीपा डुडवे के अनुसार पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश कर रही है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="आखिर क्यों नहीं बढ़ाई जा रही ‘लाडली बहना योजना’ की राशि? कर्ज में डूबे MP की वित्तीय हालत ऐसे समझें" href="https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/mp-election-2024-ladli-behna-yojana-amount-not-increased-due-to-financial-burden-ann-2815848" target="_self">आखिर क्यों नहीं बढ़ाई जा रही ‘लाडली बहना योजना’ की राशि? कर्ज में डूबे MP की वित्तीय हालत ऐसे समझें</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"> </p>
Source link