गाजियाबाद में पार्किंग में खड़ी गाड़ी के युवक ने क्रिकेट बैट से तोड़े शीशे, CCTV में घटना कैद
<p style="text-align: justify;"><strong>UP News:</strong> गाजियाबाद के सबसे महंगे इलाके की पॉश हाई राइज सोसाइटी की पार्किंग में क्रिकेट बैट से एक कार के शीशे तोड़े गए हैं. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई. अब इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.</p>
<p style="text-align: justify;">दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र की हाई राइज सोसाइटी में एक व्यक्ति ने क्रिकेट के बेट से एक कार के सभी शीशे तोड़ दिए. यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. इसके बावजूद पीड़ित चार दिन तक पुलिस चौकी और पुलिस स्टेशन के चक्कर लगाता रहा लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनीय आखिरकार जब एबीपी न्यूज ने जिले के पुलिस अधिकारियों से सवाल पूछा तब पुलिस ने तुरंत मामले का संज्ञान लेकर कानून की किताब में मुकदमा दर्ज किया.</p>
<p style="text-align: justify;">गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र की हाई राइज सोसायटी कृष्णा विस्टा में प्रशांत रहते हैं. प्रशांत का अपना बिजनेस है. प्रशांत का आरोप है कि उनकी सोसायटी के बी टावर में रहने वाले दुष्यंत शर्मा ने उनकी कार के सभी शीशे तोड़ दिए.</p>
<p style="text-align: justify;">दुष्यंत शर्मा सीसीटीवी में क्रिकेट बैट लता हुआ दिखाई दे रहा है और उसके बाद उसने कार के सभी शीशे तोड़ दिए. प्रशांत के मुताबिक यह घटना 1 फरवरी को हुई उसके बाद वह अपनी शिकायत लेकर पुलिस चौकी और थाने तक गए लेकिन उनकी कहीं सुनवाई नहीं हुई.</p>
<p style="text-align: justify;">इस मामले को लेकर प्रशांत ने एबीपी न्यूज ने जब गाजियाबाद के पुलिस अधिकारियों को इस मामले के बारे में बताया और उनसे सवाल पूछा तब अधिकारियों ने इस मामले में मुकदमा लिखा. गाजियाबाद में एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया की प्रशांत की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/up-cabinet-decision-new-excise-policy-liquor-shop-check-yogi-government-plan-ann-2878660">यूपी में नई आबकारी नीति पर क्या है योगी सरकार का प्लान, शराब की दुकानों पर होंगे ये बदलाव</a></strong></p>
Source link