खंडवा में मशाल जुलूस के दौरान भड़की आग, मचा हड़कंप, 30 से ज्यादा लोग झुलसे
Khandwa Fire News MP: मध्य प्रदेश के खंडवा में मशाल जुलूस जुलूस के दौरान भीषण आग लगने से 30 से ज्यादा लोग झुलस गए हैं. यह घटना गुरुवार देर रात की है. आग भड़कने से भगदड़ के हालात बन गए. वीडियो में साफ दिख रहा है कि लोग तेजी से भाग रहे हैं.
खंडवा भीषण आग की घटना में घायल लोगों को जिला अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया. मौके पर पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं.
खंडवा एसपी मनोज राय ने बताया कि एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान यह हादसा हुआ. कार्यक्रम घंटाघर पर जब समाप्त हो रहा था, तब मशाल रखते समय कुछ मशाल उल्टी हो गई, जिसके कारण उसमें जो बुरादा और तेल था, उससे आसपास की मशालें भभक गई. इससे वहां घेरा बनाकर खड़े लोग झुलस गए.
झुलसने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल
आग की चपेट में आकर झुलसने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. लोगों के चेहरे और हाथ झुलसे हैं. 30 लोगों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. इनमें से 12 लोगों को भर्ती किया गया है. बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.