Sports

क्या INDIA में साइडलाइन हो रही कांग्रेस? अब लालू बोले- ममता बनर्जी करें विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व




पटना:

क्या विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA ब्लॉक में कांग्रेस साइडलाइन होती जा रही है? क्या राहुल गांधी के नेतृत्व को नकारा जा रहा है? ये सवाल इसलिए, क्योंकि एक के बाद एक छोटे दलों के नेता भी अब गठबंधन में लीडरशिप को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं. राष्ट्रीय जनता दल यानी RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने INDIA ब्लॉक की लीडरशिप के लिए ममता बनर्जी का नाम सुझाया है. लालू यादव ने मंगलवार को पटना में मीडिया कर्मियों से कहा, “पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को INDIA गठबंधन का नेता चुना जाना चाहिए. कांग्रेस के विरोध का कोई मतलब नहीं है, ममता को ही नेता बनाया जाना चाहिए.” बता दें कि लालू से पहले उनके बेटे तेजस्वी यादव भी ममता बनर्जी के नेतृत्व पर हामी भर चुके हैं.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हरियाणा-महाराष्ट्र और उपचुनावों में INDIA ब्लॉक के खराब प्रदर्शन को लेकर नाराजगी जताई थी. उन्होंने कहा था, “मैंने INDIA गठबंधन बनाया. इसका नेतृत्व करने वाले इसे ठीक से नहीं चला सकते, तो मुझे मौका दें. मैं बंगाल से ही गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए तैयार हूं.” ममता के इस बयान के बाद से ही INDIA में लीडरशिप को लेकर बहस छिड़ी है.

बीजेपी का सोनिया-राहुल पर ‘सोरोस अटैक’, जानें बीजेपी ने संसद में कैसे पलटा सीन

अखिलेश प्रसाद सिंह बोले- ममता से करेंगे बात
RJD सुप्रीमो लालू यादव के इस बयान के बाद बिहार में कांग्रेस नेता और प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, “ममता बनर्जी की पार्टी बंगाल तक ही सीमित है. नेशनल लेवल पर ममता बनर्जी की पार्टी और उनका व्यक्तित्व उतना बड़ा नहीं है. हम कोलकाता जाकर ममता बनर्जी से इस पर बात करेंगे.”

BJP नेता बोले- चेहरा बदलने से नहीं पड़ेगा फर्क
ममता बनर्जी को INDIA ब्लॉक का नेतृत्व देने को लेकर बिहार के डिप्टी CM और BJP नेता विजय सिन्हा ने कहा, “भ्रष्टाचारियों की जमात का चेहरा बदल लें तो भी कोई अंतर नहीं पड़ता. देश को खोखला और बर्बाद करने वाला यह परिवारवादी, वंशवादी, भ्रष्टाचारी गठबंधन राष्ट्र का हित नहीं कर सकता.”

वहीं, दिलीप जायसवाल ने कहा, “इन लोगों में बहुत दिन से खिचड़ी पक रही थी. राहुल गांधी के नेतृत्व को इन लोगों ने नकार दिया है. इन्हें लग रहा है कि राहुल गांधी के साथ नाव पर बैठने से, डूबने से, अच्छा है कोई एक नया दल बनाओ, नया गुट बनाओ.”

सोनिया गांधी और राहुल गांधी का गठबंधन जॉर्ज सोरोस के साथ था : प्रल्हाद जोशी

कब बना था INDIA गठबंधन?
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी दल PM मोदी को हराने के लिए एकजुट हुए थे. उनके गठबंधन को INDIA नाम दिया गया था. INDIA यानी Indian National Developmental Inclusive Alliance.कांग्रेस इसकी मुख्य पार्टी है. इसके साथ ही TMC, NCP (शरद चंद्र पवार), DMK, SP, शिवसेना (UBT), RJD, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट (माले), JMM, आम आदमी पार्टी, JKNC,IUML, केरल कांग्रेस, VKC,RSP, RLP भारत आदिवासी पार्टी और MDMK इसमें शामिल हैं. 

नीतीश कुमार ने मारी थी पलटी, ममता का एकला चलो रे
पहले नीतीश कुमार और उनकी JDU भी INDIA अलायंस का हिस्सा थे. लेकिन, चुनाव से  पहले ही नीतीश ने पलटी मारी और NDA के पाले में चले गए. इसके बाद ममता बनर्जी भी बंगाल में सीट शेयरिंग पर राजी नहीं हुईं. जिसके बाद TMC ने अकेले लोकसभा का चुनाव लड़ा था.

लोकसभा चुनाव में INDIA ने जीती कितनी सीटें?
लोकसभा चुनाव में INDIA ने कुल मिलाकर 234 सीटें जीतीं. कांग्रेस के हाथ में 99 सीटें आईं. 135 सीटें सहयोगी दलों ने जीती थीं. कांग्रेस के बाद सपा को 37 सीटें मिलीं. ममता बनर्जी की TMC ने 29 सीटें जीती थीं.

देश को अस्थिर करना चाहता है विपक्ष : संसद में हो रहे हंगामे पर जेपी नड्डा का वार




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *