क्या बांग्लादेश से आया था सैफ अली खान पर हमले का आरोपी? कोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
Saif Ali Khan Attack News: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को मुंबई पुलिस ने ठाणे पश्चिम क्षेत्र से गिरफ्तार कर रविवार को उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया. मुंबई पुलिस के जांच अधिकारी ने मजिस्ट्रेट से कहा कि आरोपी बांग्लादेशी है और यह पता लगाना जरूरी है कि बिना वैध दस्तावेजों को वह भारत में कैसे दाखिल हुआ. इसी की जांच के लिए पुलिस ने 15 दिनों की कस्टडी की मांग की.
पुलिस के दावों को आरोपी के वकील ने खारिज करत हुए कहा कि वह बांग्लादेशी नहीं, बल्कि भारत का ही नागरीक है. आरोपी के वकील ने मजिस्ट्रेट से कहा, पीड़िता हाई प्रोफाइल है, इसलिए मामले को तूल दिया जा रहा है. आरोपी की कस्टडी देने की कोई जरूरत नहीं है. पुलिस उसे बलि का बकरा बना रही है. गिरफ्तार शख्स आदतन अपराधी नहीं है.”
दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद मजिस्ट्रेट ने पुलिस की ओर से दिए गए दलीलों से संतुष्ट होकर कहा कि आरोपी बांग्लादेश का नागरिक है, इसलिए मामले में अंतरराष्ट्रीय साजिश के शक को खारिज नहीं किया जा सकता है. मजिस्ट्रेट ने कहा कि पुलिस को जांच के लिए पर्याप्त समय देना होगा और इसी साथ आरोपी की 5 दिन की कस्टडी पुलिस को दे दी गई.
(ये स्टोरी अपडेट की जा रही है….)