क्या बांग्लादेश की पूर्व PM शेख हसीना का प्रत्यर्पण करेगा भारत? विदेश मंत्रालय ने कर दिया साफ
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण को लेकर पूछे गए एक सवाल का विदेश मंत्रालय ने राज्यसभा में जवाब दिया. विदेश मंत्रालय ने कहा कि बांग्लादेश ने शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग की है जिस पर फिलहाल अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है.
राज्यसभा मे विदेश मंत्रालय से सवाल पूछा गया था कि क्या बांग्लादेश ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की कोई मांग की है और अगर की है तो बांग्लादेश ने क्या कारण बताया और उसे पर भारत सरकार ने क्या जवाब दिया?
विदेश मंत्रालय ने शेख हसीना पर क्या क्या बताया?
विदेश मंत्रालय ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बांग्लादेश ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग जरूर की है और बताया है की 5 अगस्त 2024 को भारत आने से पहले उन्होंने वहां पर क्या अपराध किया है और किस मामले में उनके प्रत्यपर्ण की मांग की जा रही है? विदेश मंत्रालय ने यह भी बताया है कि बांग्लादेश द्वारा किए गए इस प्रत्यर्पण की मांग पर अभी तक भारत सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया है.
गौरतलब है की बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद से ही बांग्लादेशी पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत में शरण लिए हुए हैं. बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना अगस्त 2024 से ही भारत में मौजूद है और इस सबके बीच बांग्लादेश की मौजूदा सरकार ने उनके प्रत्यर्पण की मांग जरूर की है लेकिन जिस तरह से भारत सरकार का जवाब आया है वह इस ओर इशारा कर रहा है कि अभी तक शेख हसीना भारत में ही मौजूद हैं और उनके प्रत्यर्पण को लेकर भारत सरकार ने कोई फैसला नहीं किया है. शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने के बाद से वहां की अंतरिम सरकार ने उनके ऊपर कई केस भी दर्ज किए हैं.
भारत से शेख हसीना का बड़ा ऐलान, पार्टी कार्यकर्ताओं से बोलीं- जिंदा रही तो…