Sports

क्या आप जानते हैं 1 महीने तक टमाटर का जूस पीने से क्या होगा?


Tomato Juice Benefits In Hindi: टमाटर लगभग हर दिन हर घर में इस्तेमाल होने वाली सब्जी में से एक है. टमाटर को सब्जी से लेकर सलाद तक में खूब इस्तेमाल किया जाता है. टमाटर सिर्फ खाने के स्वाद को बढ़ाने ही नहीं, बल्कि शरीर को भी कई लाभ पहुंचाने में मददगार है. आप टमाटर को डाइट में कई तरह से शामिल कर सकते हैं. आपको बता दें कि टमाटर में फोलेट, विटामिन सी और पोटैशियम के साथ फाइटोन्यूट्रिएंट्स कैरोटीनॉयड होते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचा सकते हैं. अगर आप रोजाना टमाटर का जूस पीते हैं, तो शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मदद मिल सकती है. तो चलिए जानते हैं किन लोगों को और क्यों करना चाहिए टमाटर के जूस का सेवन. 

टमाटर का जूस पीने के फायदे- (Tamatar Ka Juice Pine Ke Fayde)

1. वजन घटाने के लिए-

अगर आप वजन को कम करना चाहते हैं, तो टमाटर के जूस का सेवन कर सकते हैं. इसमें कैलोरी काफी कम पाई जाती है, जो वजन को घटाने में मददगार है.

ये भी पढ़ें- कुल्ला करते ही सुबह खाली पेट खा लें किचन में मौजूद एक ये चीज, खराब कोलेस्ट्रॉल और मोटापा कम करने समेत मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे

Latest and Breaking News on NDTV

2. किडनी के लिए-

टमाटर का जूस यूरिन संबंधी समस्याओं को कम करने में मददगार है. इससे गुर्दे को भी साफ रखने में मदद मिल सकती है.

3. पेट के लिए-

रोजाना टमाटर के जूस का सेवन कर पाचन को बेहतर रखने में मदद मिल सकती है. आप इसमें काला नमक भी एड करके पी सकते हैं. 

4. हड्डियों के लिए-

टमाटर में विटामिन के और कैल्शियम होता है, जो कमजोर हड्डियों को मजबूत बनाने में मददगार हैं. रोजाना टमाटर के जूस का सेवन कर हड्डियों को कमजोर होने से बचा सकते हैं.
 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *