क्या अगले पांच सालों में भारत Top-3 Economy में शामिल होगा? देखिए ये खास रिपोर्ट
<p>पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है..कर्ज लेकर देश चल रहा है..बेरोजगारी बेहिसाब है..महंगाई बढ़ी हुई है..आवाम त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रही है..वहां की मीडिया में मोदी-मोदी हो रहा है..लोग शहबाज शरीफ से ज्यादा नरेंद्र मोदी की चर्चा कर रहे हैं..क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प दोहराया है कि उनकी सरकार के थर्ड टर्म में दुनिया की पहली तीन अर्थव्यवस्थाओं में एक नाम भारत का होगा…सवाल है कि क्या अगले पांच सालों में भारत टॉप थ्री इकोनॉमी में शामिल होगा? </p>
Source link