News

कोलकाता रेप मर्डर केस में बड़ा खुलासा, सामने आई आरजी कर जांच समिति की रिपोर्ट, किसे किया निलंबित


Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. आरजी कर जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के मौजूदा प्रिंसिपल को सौंप दी है.

आरजी कर जांच समिति की रिपोर्ट में थ्रेट कल्चर यानी कि धमकी वाले माहौल की बात सामने आई है. रिपोर्ट में कहा गया कि 59 में से 40 लोगों के खिलाफ थ्रेट कल्चर के सबूत पाए गए हैं. वहीं IMA की बंगाल शाखा ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्तपाल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के करीबी बिरुपाक्ष्य बिस्वास पर कड़ा एक्शन लिया है. IMA की बंगाल शाखा ने बिरुपाक्ष्य बिस्वास को कथित थ्रेट कल्चर में संलिप्तता और अपराध स्थल पर मौजूदगी के कारण निलंबित कर दिया है. 

कोलकाता रेप पर बनाया पंडाल

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार एवं हत्या मामले की थीम पर आधारित दुर्गा पूजा पंडाल ‘लज्जा’ बनाया गया है. बता दें कि इस घटना से देशभर में आक्रोश है. पश्चिम बंगाल के साथ ही दूसरे कई राज्यों के लोग भी सड़कों पर उतरकर तत्काल न्याय की मांग कर रहे हैं साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग भी जोर पकड़ रही है.

बीजेपी साथ रही निशाना

कोलकाता रेप मर्डर केस में भारतीय जनता पार्टी लगातार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग कर रही है. कई बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रेप-मर्डर कांड के दोषियों को बचाने की लगातार कोशिश कर रही हैं. 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने  कहा, ‘कोलकाता रेप और मर्डर केस में एफआईआर दर्ज करने में 14 घंटें का विलंब क्यों हुआ था. टीएमसी सरकार किसी ना किसी तरह से जांच को बाधित करने की कोशिश कर रही है. पुलिस की चार्जशीट से पोस्टमार्टम रिपोर्ट क्यों गायब है? मुख्यमंत्री ने अपने चहेते कोलकाता पुलिस कमिश्नर और आरजी कर मेडिकल कॉलेज के तत्कालीन प्रिंसिपल संदीप घोष को बचाने के लिए जांच में बाधा डाली और सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की. ममता बनर्जी और कोलकाता पुलिस कमिश्नर का पॉलिग्राफी टेस्ट हो.’

ये भी पढ़ें: ‘रात 12 बजे हुई तोड़फोड़’, सोमनाथ मंदिर के पास मस्जिदों-दरगाहों को कैसे बनाया गया ‘शिकार’? JUH ने सुनाई आपबीती



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *