काजोल के बेटे युग ने दुर्गा पंडाल में छुए बुजुर्ग के पैर, संस्कार देख जनता ने की तारीफ
हर साल की तरह इस साल भी काजोल अपनी बहन तनीषा मुखर्जी दुर्गा पूजा समारोह में शामिल हुईं. उनके साथ इशिता दत्ता, वत्सल शेठ और सुमोना चक्रवर्ती भी थे. इन सभी को शनिवार (21 अक्टूबर) को एक दुर्गा पूजा पंडाल में देखा गया. एथनिक लुक में सभी बड़े जच रहे थे. काजोल के बेटे युग भी उनके साथ थे और एक बुजुर्ग व्यक्ति के पैर छूते नजर आए.
दुर्गा पूजा पंडाल में काजोल और युग
काजोल ने दुर्गा पूजा उत्सव के लिए स्लीवलेस ब्लाउज के साथ गुलाबी साड़ी पहनी थी. उन्होंने अपने बालों का जूड़ा बना रखा था जो फूलों से सजा था. युग सफेद कुर्ता पायजामा में थे. इंस्टाग्राम पर एक पैपराजी अकाउंट ने काजोल और युग के उस इवेंट पर पहुंचने का एक वीडियो शेयर किया. जैसे ही उन्होंने पंडाल में एंट्री ली युग को एक बुजुर्ग व्यक्ति के पैर छूते देखा गया. यह शख्स कुर्सी पर बैठा था. काजोल ने गले लगाकर उनका स्वागत किया. एक फैन युग के पैर छूने से काफी इंप्रेस हुआ उसने कमेंट सेक्शन में लिखा, शाबाश बेटा…ऐसे ही बड़ों का सम्मान करो.
दुर्गा पूजा पंडाल में तनीषा, सुमोना, इशिता, वत्सल
तनीषा ने दर्शन के लिए पीले रंग का लहंगा चोली पहना था. इसके साथ उनका लाल मोतियों वाला हार और झुमके बड़े सॉलिड लग रहे थे. बता दें कि जल्द तनीषा डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में एक कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आने वाली हैं. यह शो 11 नवंबर से शुरू होगा. दूसरी तरफ ‘द कपिल शर्मा शो’ फेम सुमोना चक्रवर्ती गुलाबी ब्लाउज के साथ आइवरी साड़ी में पहुंचीं. उन्होंने इसके साथ झुमके पहने और अपने बालों का एक बन बना लिया.
नए-नए मम्मी पापा बने इशिता दत्ता और वत्सल शेठ को भी पंडाल में देखा गया. इशिता ग्रे साड़ी में थीं वहीं वत्सल प्रिंटेड लेमन ग्रीन कुर्ता-पायजामा में थे. पैपराजी के लिए एक साथ पोज देते समय दोनों स्माइल कर रहे थे.
इशिता और वत्सल ने इस साल जुलाई में बेबी बॉय के पेरेंट्स बने. उन्होंने बेटे का नाम वायु रखा और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उसके घर आने और नामकरण संस्कार की तस्वीरें और वीडियो शेयर कीं.