News

करोड़पति पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के दूसरे घर भी पहुंची ED, बहनोई के यहां भी मारा छापा


RTO constable Saurabh Sharma: परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. भोपाल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने उसकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है. सौरभ ने गुरुवार (26 दिसंबर) को अपने वकील राकेश पाराशर के जरिए अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी. इसी बीच ED ने सौरभ के घर और ठिकानों पर छापेमारी की है. 

ईडी की टीम सुबह भोपाल और ग्वालियर स्थित सौरभ के घर और दफ्तर पहुंच गई. लोकायुक्त और आयकर विभाग के बाद अब ईडी भी इस मामले की जांच कर रही है.

तीन ठिकानों पर ED ने मारी रेड 

ED अभी तक भोपाल में सौरभ शर्मा के तीन ठिकानों  पर पहंची है.  ED ने अरेरा कॉलोनी स्थित जयपुरिया स्कूल का ऑफिस पर रेड मारी है. यहां पर चेतन सिंह गौर रहता था और स्कूल का ऑफिस चलाता था. वहीं, ED ने अरेरा कॉलोनी स्थित सौरभ शर्मा के घर पर भी रेड मारी है. यह सौरभ शर्मा का दूसरा घर है. यहां रिनोवेशन का काम चल रहा है. इसके साथ-साथ ED की टीम जबलपुर में सौरभ शर्मा के जीजा के घर और ग्वालियर में सौरभ शर्मा के घर पर भी ED की टीम पहुंची है.

19 दिसंबर को लोकायुक्त ने मारा था छापा 

19 दिसंबर को लोकायुक्त पुलिस ने पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर और दफ्तर पर छापा मारा था. इस दौरान 2.95 करोड़ रुपए कैश, करीब दो क्विंटल वजनी चांदी की सिल्लियां, सोने-चांदी के जेवरात और कई प्रापर्टी के दस्तावेज मिले थे. वहीं, उसी रात को भोपाल के मेंडोरी के जंगल में एक कार से 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए कैश मिले थे. ये कार सौरभ के दोस्त चेतन सिंह की थी. इसके बाद जब्त सोना और कैश के तार सौरभ से जोड़े जाने लगे थे. ED ने सौरभ पर केस भी दर्ज किया है.

 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *