Sports

करवाचौथ पर अपने पति या पत्नी को भेजिए यहां दिए खास मैसेज, पढ़कर याद आ जाएंगे पुराने दिन


Karwa Chauth 2024: करवाचौथ ऐसा दिन है जब विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. यह दिन ना सिर्फ धार्मिक महत्व रखता है बल्कि यह पति के लिए पत्नी के प्रेम, समर्पण और निष्ठा के रूप में भी देखा जाता है. पत्नी पति के लिए निर्जला व्रत रखती है और रात में चांद निकलने के बाद पति का चेहरा देखकर ही कुछ खाती है. दोनों का प्यार ही पत्नी को भूख का एहसास नहीं होने देता. इस साल प्यार से भरा यह दिन 20 अक्टूबर के दिन मनाया जा रहा है. ऐसे में करवाचौथ के मौके पर आप भी अपने पति या पत्नी को कुछ खास संदेश भेजकर हैप्पी करवाचौथ (Happy Karwa Chauth) कह सकते हैं. 

Karwa Chauth Looks: सोनम कपूर के ये 5 आउटफिट्स आप भी पहन सकती हैं करवाचौथ पर, दिखेगा रॉयल लुक 

करवाचौथ के मैसेजेस | Karwa Chauth Messages 

चांद में दिखती है पिया मुझे आपकी सूरत
चांद संग चांदनी सी है मुझे आपकी जरूरत.
हैप्पी करवाचौथ!  

इस करवाचौथ पर दुआ है हमारी,
सात जन्मों तक आपका साथ बना रहे प्यारा. 

हैप्पी करवाचौथ!  

करवाचौथ का व्रत,
लाए रिश्ते में और भी गहराई,
पिया संग हो खुशियों की छांव सदा हर पल.
हैप्पी करवाचौथ!  

Latest and Breaking News on NDTV

मैं हर हाल में मुस्कुराता रहूंगा
तुम्हारी मोहब्बत अगर साथ होगी
हैप्पी करवाचौथ!  

आज फिर आया है मौसम प्यार का 
ना जाने कब होगा दीदार चांद का,
पिया मिलन की रात है ऐसी आई
आज फिर से निखरेगा रूप मेरे यार का!
हैप्पी करवाचौथ!  

सुख-दुःख में हम-तुम हर पल साथ निभाएंगे, 
एक जन्म नहीं सातों जन्म इस धरती पर पति-पत्नी बन आएंगे.
हैप्पी करवाचौथ!  

Latest and Breaking News on NDTV

अपने एहसास से छू कर मुझे संदल कर दो
मैं कि सदियों से अधूरा हूँ मुकम्मल कर दो

हैप्पी करवाचौथ! 

मेहंदी लगाई है हाथों पर, माथे पर सिंदूर लगाया है
पिया आजा पास हमारे, देख चांद भी निकल आया है.
हैप्पी करवाचौथ!

माथे की बिंदिया चमकती रहे, हाथों में चूड़ियां खनकती रहे
पैरों की पायल खनकती रहे, पिया संग प्रेम बेला सजती रहे.

हैप्पी करवाचौथ!

रखा है व्रत मैंने बस एक ख्वाहिश के साथ,
लंबी हो आयु आपकी हर जन्म मिले एक दूजे का साथ.
हैप्पी करवाचौथ!

आपकी एक झलक मिलने से व्रत सफल हो जाए 
बैठे हैं इंतजार में, आप आएं और व्रत पूरा हो जाए.

हैप्पी करवाचौथ!




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *