कनाडा में Uber ने एड कर दी है नई सर्विस, देखकर हंसी कंट्रोल नहीं कर पाए लोग, ले रहे हैं मौज
आज के समय में लोग ऑफिस जाने के लिए अपनी कार ले जाने की बजाय कैब सर्विस लेना ज्यादा पसंद करते हैं. कैब में पैसा भी कम लगता है और आप जल्दी भी पहुंच जाते हैं. इंडिया में जितनी भी कैब सर्विस हैं उसमें कार, टैम्पो और बाइक ही अभी तक शामिल किए गए हैं, लेकिन कनाडा में कैब सर्विस ने एक नई कैटेगरी शामिल कर दी है. ये राइड देखने के बाद यकीनन आप भी हक्के-बक्के रह जाएंगे.
वीडियो देख लोगों ने ली मौज
कनाडा में उबर ने अपनी राइड्स में नई कैटेगरी शामिल कर दी है. ये राइड कुछ और नहीं बल्कि एक रिक्शा है, जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकने वाली है. कनाडा में उबर की नई कैटेगरी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर खासकर इंडियन्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
हंस-हंसकर लोट-पोट हुए लोग
इस वीडियो को देखने के बाद लोगों की हंसी नहीं रुक रही है. वो कह रहे हैं कि अब कनाडा में भी इंडिया का पूरा फील लोगों को मिलेगा. एक यूजर ने लिखा, ‘वेलकम टू कनाडा, सॉरी टू इंडिया.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘कनाडा को इंडिया कैसे बनाए.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘कनाडा इंडिया का दूसरा स्टेट बनता जा रहा है. इस तरह के ढेर सारे कमेंट्स इस वीडियो पर देखने को मिल रहे हैं.
कनाडा में मिलेगा देसी फील
ऐसा पहली बार नहीं है जब कैब सर्विस को लेकर मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हों. इससे पहले भी कई बार लोग अलग-अलग तरह के वीडियो शेयर करते रहते हैं, जिन्हें देखकर वैसे तो हमेशा हंसी ही आती है, लेकिन कुछ हरकत देखकर लोगों को गुस्सा भी आ जाता है. कनाडा का यह वायरल वीडियो देखकर तो लोगों की हंसी रोके नहीं रुक रही है. यही वजह है कि, सोशल मीडिया पर ये वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब पसंद और शेयर कर रहे हैं.