News

कनाडा और अमेरिका को लेकर बोले विदेश मंत्री डॉ एस जयशकंर, जानें- किसे बताया ‘समस्या’


S Jaishankar on NDTV World Summit 2024: भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशकंर ने कनाडा और अमेरिका को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि इन दोनों देशों में कौन सा भारत के लिए समस्या या चुनौती है. यह बात उन्होंने सोमवार (21 अक्टूबर, 2024) को ‘एनडीटीवी वर्ल्ड समिट’ के दौरान कही. 

पत्रकार संजय पुगलिया से बातचीत के दौरान डॉ एस जयशंकर ने कहा, “मैं यह नहीं कहूंगा कि पूरे पश्चिमी हिस्से को समझ नहीं है. वे समझते हैं, बहुत लोग एडजस्ट भी करते हैं. कुछ कम करते हैं पर मैं कहूंगा कि कनाडा इस मामले में पीछे है.” विदेश मंत्री ने आगे कनाडा के साथ संबंधों को लेकर यह भी बताया, “रिश्तों की मौजूदान स्थिति की कल्पना करना कठिन है.”

भारत और चीन के रिश्तों को लेकर डॉ एस जयशंकर ने कहा, “हम पड़ोसी हैं पर हमारी सीमा का मुद्दा अनसुलझा है. अगर एक ही समयकाल में दो देश आगे बढ़ रहे हैं तब स्थिति आसान नहीं होती है. मुझे लगता है कि कूटनीति की बहुत जरूरत पड़ेगी. हमारे बीच संतुलन कैसे आएगा, मुझे लगता है कि यह बड़ी चुनौती है.”

यह भी पढ़ेंः SC ने ठुकराई अरविंद केजरीवाल की याचिका, गुजरात यूनिवर्सिटी मानहानि केस में करना होगा मुकदमे का सामना

 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *