ऑस्ट्रिया में प्रवासी भारतीयों से बोले PM मोदी
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ऑस्ट्रिया में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ऑस्ट्रिया का ये मेरा पहला दौरा है जो उत्साह, उमंग मैं यहां देख रहा हूं वो अद्भूत है. 41 साल बाद भारत के किसी पीएम का यहां आना हुआ है..”उन्होंने कहा कि “ये इंतजार एक ऐतिहासिक अवसर पर खत्म हुआ है. भारत और ऑस्ट्रिया अपनी दोस्ती के 75 वर्ष मना रहा है..” पीएम मोदी ने कहा कि भौगोलिक दृष्टि से भारत और ऑस्ट्रिया दो अलग-अलग छोर पर हैं, लेकिन हम दोनों के बीच अनेक समानताएं हैं. लोकतंत्र हम दोनों देशों को जोड़ता है. स्वतंत्रता, समानता, बहुलवाद और कानून शासन का आदर हमारी साझा मूल्य हैं. हम दोनों समाज बहु संवर्धित और बहुभाषी हैं.”
“लोकतंत्र हम दोनों देशों को कनेक्ट करता है” : ऑस्ट्रिया में प्रवासी भारतीयों के बीच बोले PM मोदी#PMModiInAustria | #PMModiAustriaVisit | #PMModi pic.twitter.com/3RTC8f44y2
— NDTV India (@ndtvindia) July 10, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऑस्ट्रिया में कुछ महीनों के बाद चुनाव होने वाले हैं जबकि भारत में हमने अभी-अभी लोकतंत्र का पर्व आन बान शान के साथ मनाया है. भारत में दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव संपन्न हुआ है. उस चुनाव में 650 मिलियन से अधिक लोगों ने वोट डाले हैं. 60 साल बाद एक सरकार को लगातार तीसरी बार सेवा करने का अवसर भारत में मिला है.
हमारे साझा मूल्य स्वतंत्रता, समानता, बहुलवाद का सम्मान करते हैं : PM मोदी
विएना में पीएम मोदी ने कहा कि हमारे साझा मूल्य स्वतंत्रता, समानता, बहुलवाद और कानून के शासन के प्रति सम्मान है. हमारे समाज बहुसांस्कृतिक और बहुभाषी हैं. पीएम ने कहा कि लोकतंत्र भारत और ऑस्ट्रिया को जोड़ता है. पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत, LESS PAPER, LESS CASH लेकिन SEAMLESS ECONOMY की ओर बढ़ रहा है. आज भारत, BEST, BRIGHTEST, BIGGEST और HIGHEST MILESTONES के लिए काम कर रहा है.
अर्थव्यवस्था की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत 8% की दर से विकास कर रहा है. आज हम 5वें स्थान पर हैं और जल्द ही हम शीर्ष 3 में होंगे. मैंने अपने देश के लोगों से वादा किया था कि मैं भारत को दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनाऊंगा. हम सिर्फ शीर्ष स्थान पर पहुंचने के लिए काम नहीं कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-:
“यह युद्ध का समय नहीं…” : PM मोदी का ऑस्ट्रिया के चांसलर नेहमर के सामने पुतिन के लिए ‘मैसेज’