Sports

एयर स्ट्राइक और जमीनी ऑपरेशन…हर तरफ गिर रहे बम, लेबनान पर कहर बनकर टूट रहा इजरायल



लेबनान में इजरायली हवाई हमलों ने भारी तबाही मचाई है. एयर स्ट्राइक के साथ दक्षिणी लेबनान में इजरायल का जमीनी सैन्य अभियान जारी है. इजराइल का कहना है कि कार्रवाई लेबानानी संगठन हिजबुल्ला के खात्मे के लिए की जा रही है. बेरूत के सड़कों पर हमले के बाद धुआं-धुआं दिखाई देती है. कई इलाकों में मलबे पसरे हैं. पिछले साल अक्टूबर में हिजबुल्लाह-इजरायल संघर्ष शुरू होने के बाद से लेबनान में 2 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं. बेरूत के दक्षिणी इलाके में लेबनानी आतंकी ग्रुप के मुख्यालय पर किए गए हमले में नसरल्लाह की मौत हुई थी. NDTV की टीम लेबनान में है और उस इलाके की ग्राउंड रिपोर्ट आप तक पहुंचा रही है.

  1. लेबनान की राजधानी बेरूत में जोरदार धमाकों की आवाज लगातार सुनाई दे रही है. तस्वीरें और वीडियो में हवाई धुआं उठता दिखाई दे रहा है. यहां के लोग भय के साये में जी रहे हैं. हथियार डिपो, कमांड रूम और अन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया जा रहा है. हमले की चपेट में आने से आम आदमी की भी मौत हो रही है.
  2. हिजबुल्लाह ने सोमवार तड़के कहा कि हाइफा शहर के पास एक इजरायली सैन्य अड्डे को निशाना बनाया है. एक दिन में क्षेत्र में किसी सैन्य ठिकाने पर तीसरा हमला है. दावा किया है कि हिजबुल्लाह लड़ाकों ने हाइफा के दक्षिण में कार्मेलबेस पर फादी 1 रॉकेटों की बमबारी की.
  3. बीते शनिवार को इजरायल ने बेरूत में 30 से ज्यादा जगहों पर बमबारी की. लेबनान की एजेंसी NNA ने कहा इजरायल के हमले की शुरुआत के बाद से लेबनान ने सबसे हिंसक रात देखी है. दाहिए शहर काले धुंए से ढका है. रात भर बेरूत में कई और हमले किए गए, जिसमें सेना के अनुसार हथियार डिपो, कमांड रूम और अन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया.
  4. आईडीएफ ने हिजबुल्लाह के एक और कमांडर मोहम्मद राशिद सकाफी को मारने का दावा किया. आईडीएफ ने कहा कि सकाफी हिज्‍बुल्लाह का प्रमुख आतंकी था, जो साल 2000 से संचार इकाई की जिम्‍मेदारी संभाल रहा था.
  5. इजरायल ने यह भी दावा किया है कि ताजा हमलों में हिज्‍बुल्‍लाह के कमांडर को मार दिया है. इजरायली वायुसेना ने हिज्‍बुल्‍लाह के कमांडर खादेर अल ताविल को मारने का दावा किया है. बयान के मुताबिक खादेर हिज्‍बुल्‍लाह के दो और कमांडरों मोहम्मद हैदर और हसन नाथिर अल राइनी के साथ मिलकर काम कर रहा था, जिन्हें कुछ दिन पहले मारा गया.
  6. इजरायली हमले झेल रहे लेबनान की मदद के लिए मिस्र ने 22 टन मानवीय सहायता भेजी है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक विदेश मंत्रालय ने कहा कि मदद ले जाने वाले विमान में दवाइयां और मेडिकल सप्लाई शामिल है और यह बेरूत एयरपोर्ट पर उतर गया है.
  7. लेबनान में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. इसे देखते हुए लेबनान के लिए यूएन के मानवीय समन्वयक इमरान रिजा ने ‘लेबनान मानवीय कोष’ से अतिरिक्त 2 मिलियन डॉलर देने का ऐलान किया है.
  8. इजरायली हमलों के कारण लेबनान में भारी तबाही हुई है. लेबनान में विस्थापित लोगों की कुल संख्या लगभग 12 लाख हो गई है. लेबनानी मंत्रिपरिषद की डिजास्टर रिस्क मैनेजमेंट यूनिट ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है.
  9. इजरायल ने एक वीडियो जारी कर बताया है कि दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह की एक सुरंग को उन्होंने नष्ट कर दिया है, जिसका उद्देश्य इजरायल पर 7 अक्टूबर 2023 जैसा हमला करना था. 
  10. हिजबुल्लाह और इज़रायल के बीच करीब एक साल से हर दिन बॉर्डर पर गोलीबारी जारी है. हिजबुल्लाह का कहना है कि वह गाजा युद्ध में फिलिस्तीनी के सहयोगी हमास के समर्थन में है. ​​​​​​



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *