एयर इंडिया के विमान में बम की धमकी, न्यूयॉर्क जा रही मुंबई की फ्लाइट दिल्ली में लैंड
मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट को सोमवार (14 अक्टूबर 2024) उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही दिल्ली में लैंड कराना पड़ा. दरअसल, फ्लाइट एआई119 को विशेष सुरक्षा अलर्ट मिला और सरकार की सुरक्षा नियामक समिति के निर्देश पर उसे दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड किया गया है. सभी यात्रियों को विमान से उतारा गया. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि सभी यात्री दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल पर हैं.
एयर इंडिया का कहना है कि विमान फिलहाल दिल्ली एयरपोर्ट पर है. यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए सिक्योरिटी प्रोटोकॉल के तहत प्लेन की जांच की जा रही है. इसी तरह की धमकी 22 अगस्त को भी मिली थी. उस वक्त कहा गया था कि एयर इंडिया के एक विमान में बम है, यह फ्लाइट मुंबई से तिरुवनंतपुरम जा रही थी. इसके बाद हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लगाई गई थी.
मुंबई-हावड़ा मेल में भी बम ब्लास्ट की धमकी
इसके अलावा मुंबई-हावड़ा मेल में भी बम ब्लास्ट करने की धमकी दी गई है. एक्स पर पोस्ट के जरिए यह धमकी दी गई है. पोस्ट में टाइमर के जरिए बलास्ट की बात कही गई है. बताया जा रहा है कि नासिक के बाद ब्लास्ट कराने की धमकी मिली है. इस धमकी के बाद सोमवार तड़के सवा 4 बजे ट्रेन को जलगांव में रोककर उसकी तलाशी ली गई. सुबह साढ़े 6 बजे तक चले तलाशी अभियान में टीम को कुछ नहीं मिला. ये धमकी महज अफवाह साबित हुई. यह धमकी फजलुद्दीन नाम के एक्स अकाउंट से दी गई थी.