एग्जिट पोल के आंकड़ों से खुश हुई बीजेपी, प्रवेश वर्मा बोले- ‘हमारे सामने चुनौती है कि…’
Delhi Chunav Exit Poll Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल आम आदमी पार्टी के लिए टेंशन तो बीजेपी के लिए खुशी लेकर आए हैं. एग्जिट पोल के आंकड़ों की मानें तो दिल्ली में बीजेपी की सरकार बहुमत से बनती दिख रही है. इस पर अब नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने दिल्ली की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस बार लोगों ने दिल्ली के विकास के लिए वोट किया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए प्रवेश वर्मा ने कहा कि इस बार अरविंद केजरीवाल चुनाव हार रहे हैं और 8 फरवरी को दिल्ली में कमल खिलेगा. उन्होंने कहा, “यह निश्चित है कि 8 तारीख को कमल खिलेगा क्योंकि इतना भारी मतदान बदलाव के लिए और दिल्ली को अच्छा बनाने के लिए है. एक बात तय है कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन रही है.”
#WATCH | #DelhiElections2025 | BJP candidate from New Delhi Assembly Seat Parvesh Verma,” It is certain that Lotus will bloom on 8th February. We will give good governance, clean Yamuna and employment in Delhi. Arvind Kejriwal is confident that he is losing.” pic.twitter.com/JyyoYjzt2t
— ANI (@ANI) February 5, 2025
’11 साल की नाकामी को ठीक करना होगा’- प्रवेश वर्मा
वहीं आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए प्रवेश वर्मा ने कहा, “दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने के बाद हमारे सामने यह चुनौती रहेगी कि 11 साल की नाकामी को ठीक करना ही होगा, साथ ही और भी कई अच्छे काम करने होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर दिल्ली में एक अच्छी सरकार बनेगी और राज्य को सुशासन मिलेगा.”
नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार ने आगे कहा, “यमुना जी को फिर से स्वच्छ बनाना होगा. झुग्गी वालों को उनका पक्का मकान देंगे और हमारे बेरोजगार बच्चों को रोजगार दिलाएंगे. कई काम हैं, जो हमें सरकार में आते ही करने हैं.”
यह भी पढ़ें: Delhi Exit Poll: दिल्ली में 10 एग्जिट पोल के आंकड़ों ने चौंकाया, BJP ने मनीष सिसोदिया की बढ़ाई टेंशन