एक हजारों में मेरी बहना है का रियूनियन, रक्षाबंधन पर निया शर्मा ने बांधी ऑनस्क्रीन बहन को राखी, देखें वीडियो और तस्वीरें
Raksha Bandhan 2024: एक हजारों में मेरी बहना है कास्ट का रियूनियन
नई दिल्ली:
एक्ट्रेस निया शर्मा ने रक्षाबंधन के मौके पर कुछ तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वह भाई विनय के अलावा ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ में उनकी बहन का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा को भी राखी बांधती हुई नजर आ रही हैं. इंस्टाग्राम पर निया के 7.9 मिलियन फॉलोअर्स के लिए उन्होंने कई तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें हम उन्हें सफेद और नीले रंग के एथनिक सूट में देख सकते हैं. उन्होंने नीले और सफेद रंग के लंबे झुमके के साथ अपने लुक को पूरा किया है. उनके भाई ने पीले रंग का कुर्ता और सफेद पायजामा पहना हुआ है. जबकि क्रिस्टल ब्लू कलर के खूबसूरत सूट में नजर आ रही हैं.
तस्वीर में निया अपने भाई को प्यार से गले लगाती हुई दिखाई दे रही हैं. जबकि अन्य वीडियो में वह अपने भाई की कलाई पर राखी बांध रही हैं और ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ गा रही हैं. इसके बाद वह अपने भाई को चॉकलेट का एक डिब्बा और कुछ फल देती हुई दिखाई दे रही हैं. निया ने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है, “ये मेरा भाई है, मैं इसकी बहनें हूं… और ये हमारा रक्षा बंधन”.
क्रिस्टल डिसूजा निया से राखी बंधवाते हुए भी एक वीडियो शेयर किया, जिसके कैप्शन में लिखा गया, “बहन हूं मैं तेरी, खून का रिश्ता है हमारा.” पोस्ट पर कमेंट करते हुए निया शर्मा ने लिखा,”बहुत आसान… कस्टमाइज़्ड गिफ्ट बहुत पसंद आए… मैं बहुत अभिभूत हूं भाई… वास्तव में प्रयास की सराहना करती हूं.” क्रिस्टल ने इसका जवाब देते हुए कहा, “लव यू बहना”.
बता दें कि निया शर्मा और क्रिस्टल डिसूजा ने साल 2011 में आए सीरियल एक हजारों में मेरी बहना है में साथ काम किया था, जिसमें दोनों ने मानवी और जीविका दो बहनों की भूमिका अदा की थी. यह शो काफी हिट रहा था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)