Sports

एक्टर नहीं, पिता की तरह राइटर- डायरेक्टर बनना चाहते थे सलमान, इस फिल्म की लिखी थी कहानी, बॉक्स ऑफिस पर खूब छापे थे पैसे


एक्टर नहीं, पिता की तरह राइटर- डायरेक्टर बनना चाहते थे सलमान, इस फिल्म की लिखी थी कहानी, बॉक्स ऑफिस पर खूब छापे थे पैसे

34 साल पहले सलमान ने इस फिल्म के लिए पहना था स्विमसूट


नई दिल्ली:

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के फैंस को उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर का बेसब्री से इंतजार है. सलमान इस ईद फैंस के लिए ‘सिकंदर’ का तोहफा थिएटर्स में पेश करने जा रहे हैं.  सलमान खान बीते तीन दशक से भी ज्यादा समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. सलमान अपने करियर की शुरुआत से फैंस के चहेते हैं. 90 के दशक से पहले बॉलीवुड में कदम रखने वाले भाईजान की हिट फिल्मों की लिस्ट लंबी हैं. 90 के दशक में तो सलमान ने एक से एक हिट फिल्म दी है. सलमान खान की 80 के दशक की आखिरी फिल्म बागी: ए रिबेल फॉर लव है, जिसमें सलमान खान एक्शन फाइट करते देखा गया था और साथ ही फिल्म के एक सीन ने एक्टर को शर्म से लाल कर दिया था.

फिल्म को लेकर चेतावनी
बागी: ए रिबेल फॉर लव एक रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें सलमान खान के अपोजिट नगमा को देखा गया था. फिल्म में शक्ति कपूर और किरण कुमार ने अहम रोल किए थे. इस फिल्म की डीवीडी पर चेतावनी दी गई थी कि यह फिल्म 15 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोग ही देखें. फिल्म की कहानी वेश्यावृत्ति पर बेस्ड है. फिल्म का निर्देशन दीपक शिवदसानी ने किया था . 21 दिसंबर 1990 को रिलीज हुई 156 मिनट की फिल्म बागी बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी.

बता दें कि सलमान खान जाने माने एक्टर हैं, लेकिन वह वह अपने पिता की तरह राइटर -डायरेक्टर बनना चाहते थे. उन्होंने कुछ फिल्मों की कहानी भी लिखी, जिनमें से एक है बागी.  बागी की कहानी सलमान खान ने जावेद सिद्दीकी के साथ मिलकर लिखी.  

जब बिकिनी पहन भागे थे ‘भाईजान’

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की मानें तो, बागी दिसंबर में आधे महीने के बाद रिलीज होने के बावजूद साल 1990 में 7वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. इस फिल्म में सलमान खान को एक सीन में बिकिनी पहने देखा गया था. एक इंटरव्यू में सलमान खान ने खुलासा किया था कि इस सीन को करने के दौरान उन्हें बहुत शर्मिंदगी महसूस हो रही थी. सलमान को इस सीन में कॉलेज में बिकिनी पहनकर भागना था, लेकिन फिल्म के सेट पर बाहरी पब्लिक भी आ गई और वो सलमान के पीछे-पीछे भागने लगी. सलमान ने इस अनुभव को लाइफ के सबसे खराब अनुभव में से एक बताया है. गौरतलब है कि इस सीन को एक हॉलीवुड फिल्म से उठाया गया था.







Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *