News

उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, नियंत्रण रेखा के पास आतंकवादी ढेर


Jammu and Kashmir News: जम्मू और कश्मीर के बारामूला में उरी सेक्टर में शनिवार (19 अक्टूबर, 2024) को सुरक्षाबलों ने आतंकियों की नापाक घुसपैठ को नाकाम कर दिया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, उरी सेक्टर के कमलकोट में नियंत्रण रेखा पर संयुक्त बलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम की और इस दौरान एक आतंकवादी का खात्मा कर दिया गया, जबकि ऑपरेशन फिलहाल जारी है.

जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में लगातार सुरक्षा बल घुसपैठ विरोधी अभियान चला रहे हैं. इस ऑपरेशन के दौरान नियंत्रण रेखा पर इसके पहले भी सुरक्षाबलों ने सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे कई आतंकियों को मार गिराया है.  

इसके पहले दो आतंकी हुए थे ढेर

इसके पहले जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर के गोहलन में जून महीने में भी नियंत्रण रेखा के पास सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश हुई थी. आतंकवादियों ने सेना के जवानों पर जमकर गोलीबारी करना शुरू कर दिया था, जिसकी जवाबी कार्रवाई में सेना को भी उन पर फायरिंग करनी पड़ी थी. आतंकियों और सेना के बीच काफी देर तक गोलीबारी जारी रही, जिसमें दो आतंकी ढेर हुए थे.

इन इलाकों से घुसपैठ करते हैं आतंकी

जम्मू कश्मीर में ज्यादातर आतंकी रियासी, कठुआ, डोडा और उरी सेक्टर के इलाकों से घुसपैठ की कोशिश करते हैं. यही कारण है कि सुरक्षाबलों की तैनाती में सीमावर्ती इलाकों में ज्यादा होती है.

चुनाव के बाद पहली बार हुई घुसपैठ की कोशिश

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार आतंकवादियों की ओर से घुसपैठ की कोशिश की गई है. चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार किया और राज्य में सरकार बनाई. चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस को 42 सीट मिली थी, भारतीय जनता पार्टी को 29, कांग्रेस को 6 और महबूबा मुफ्ती की नेतृत्व वाली पीडीपी को तीन सीटें प्राप्त हुई थी.

यह भी पढ़ें- पीरियड्स के चलते टेंट में गुजारे पांच दिन, घर से बाहर रहने को किया गया मजबूर; सुप्रीम कोर्ट के जज ने बताई कहानी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *