News

उपराष्ट्रपति धनखड़ बोले- देश में हो रही है अवैध घुसपैठ, धर्मांतरण पर भी जताई चिंता



<p style="text-align: justify;">उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार (22 फरवरी, 2025) को एक दिवसीय दौरे पर महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर पहुंचे. एक दिवसीय दौरे के दौरान जगदीप धनखड़ डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने 65वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. उप राष्ट्रपति ने एसबी कॉलेज में संविधान जागरूकता वर्ष और अमृत महोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन किया.</p>
<p style="text-align: justify;">मराठवाड़ा विश्वविद्यालय के 65वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए धनखड़ ने कहा, ‘हर व्यक्ति का अधिकार है कि वह जिस धर्म का चाहे पालन करे, अपनी इच्छा से कोई भी धर्म अपनाए, लेकिन जब लालच देकर धर्मांतरण होता है तो यह गंभीर चिंता का विषय है.’&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>’आप मुझसे ज्यादा समझदार और जानकार हैं'</strong><br />उप राष्ट्रपति ने कहा,’जब लालच देकर लोभ देकर धर्मांतरण होता है और उसका उद्देश्य यह होता है कि हम देश के जनसांख्यिकी को बदलकर सर्वोच्चता प्राप्त करेंगे तो यह गंभीर चिंता का विषय है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘इतिहास साक्षी है दुनिया के कुछ देश इसके उदाहरण हैं. आप मुझसे ज्यादा समझदार हैं जानकार हैं खुद पता लगा सकते हैं.देश का रूप ही मिट गया, वहां जो मेजोरिटी कम्युनिटी थी वो गायब हो गई.'</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>’ऐसा होने पर हमारे कान खड़े हो जाने चाहिए'</strong><br />दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए जगदीप धनखड़ ने कहा,’ हम इस जनसांख्यिकीय आक्रमण की अनुमति नहीं दे सकते. जैविक जनसांख्यिकीय विकास स्वीकार्य है, लेकिन अगर ये किसी साजिश के तहत नियंत्रण करने के लिए डिजाइन किया गया है तो ये बहुत भयावह है विघटनकारी है. उन्होंने आगे कहा,’ऐसा होने पर हमारे कान खड़े हो जाने चाहिए. यह हमारे लिए चिंतन-मनन का विषय है.’ समारोह के बाद उप राष्ट्रपति ने एलोरा गुफाओं का भी दौरा किया.</p>
<p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/3vTFFw6MLZU?si=7iLzlhkXlY9CGQqu" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p>
<p style="text-align: justify;">65वें दीक्षांत समारोह में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री पाटिल, सांसद एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. भागवत कराड ने शिरकत की. कुलपति डॉ. फुलारी के कार्यभार संभालने के बाद विश्वविद्लाय का ये दूसरा दीक्षांत समारोह है. इस समारोह में कई अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़े:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/congress-pawan-khera-asks-pm-modi-should-tell-whether-he-took-21-million-dollars-from-america-or-not-usaid-2890214">&lsquo;पीएम मोदी बताएं अमेरिका से 21 मिलियन डॉलर लिए या नहीं?&rsquo;, USAID को लेकर कांग्रेस ने पूछा सवाल</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *