Sports

उदयपुर: मंदिर के पुजारी को उठाकर ले गया तेंदुआ, 10 दिन में छठी घटना


उदयपुर: मंदिर के पुजारी को उठाकर ले गया तेंदुआ, 10 दिन में छठी घटना

वन विभाग ने गोगुंदा में पूर्व में तीन तेंदुओं को पकड़ा था.


उदयपुर:

राजस्थान के उदयपुर जिले में तेंदुए का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. उदयपुर के गोगुंदा में तेंदुए ने एक पुजारी पर हमला किया है और इस हमले में पुजारी की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार तेंदुआ पुजारी को मंदिर से उठाकर ले गया था. पुजारी का शव मंदिर से कुछ दूरी से बरामद किया गया. लगातार तेंदुए की हो रहे हमलों से ग्रामीणों में भय का माहौल है. पैंथर के हमले की 10 दिनों में यह छठी घटना है.

महिला पर किया हमला

गोगुंदा थाना क्षेत्र में शनिवार को संदिग्ध रूप से तेंदुए के हमले में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी. पुलिस के अनुसार गट्टू बाई (65) अपने घर पर अकेली थी. जब शाम को उनके पति काम से घर लौटे तो उन्हें वह नहीं मिली. उन्होंने गांव वालों को सूचना दी. पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों को जंगल में बुजुर्ग महिला की साड़ी के टुकड़े, कुछ गहने और खून के निशान जंगल में मिले और कुछ दूरी पर महिला का क्षत-विक्षत शव मिला.

वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह पता चलेगा कि महिला की मौत जानवर के हमले से हुई थी या नहीं. इस बीच, देर रात गोगुंदा के जंगल में एक तेंदुए को पकड़ लिया गया. हाल के दिनों में गोगुंदा थाना क्षेत्र में कथित तेंदुए के हमले में यह पांचवीं मौत है। इससे स्थानीय लोगों में दहशत है. वन विभाग ने गोगुंदा में पूर्व में तीन तेंदुओं को पकड़ा था.

पांच साल की बच्ची को बनाया शिकार

हाल ही में तेंदुए के हमले में एक पांच साल की बच्ची की भी मौत हो गई थी. घटना गोगुंदा कस्बे की मजावद ग्राम पंचायत के कुडाऊ गांव की है. बुधवार शाम को तेंदुए ने बालिका सूरज (5) पर हमला किया और उसे खेतों में ले गया. ग्रामीण बच्ची की तलाश करते रहे और आज सुबह उसका क्षत-विक्षत शव मिला. गोगुंदा पुलिस थाने में तेंदुए के हमले में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है. (भाषा इनपुट के साथ)

Video : Uttar Pradesh में Jhansi से लेकर Prayagraj, बांदा तक खुदकुशी, क्यों इतनी जल्दी हार मान जाते हैं लोग?




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *