ईरान ने पहले इजरायल पर दागी 400 मिसाइलें, फिर दी खुली धमकी- करारा जवाब मिलेगा
नई दिल्ली:
ईरान (Iran) ने इजरायल (Israel) पर मंगलवार शाम को मिसाइलों से हमला कर दिया. ईरान का दावा है कि उसने इजरायल पर 400 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं. इजरायल में लगातार सायरन बज रहा है. इसके बाद वहां के लोगों ने बंकरों में शरण ले ली है. हालांकि, इजरायल का कहना है कि उसने कई मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया है. साथ ही नागरिकों को सतर्क करते हुए कहा है कि हम सब जरूरी इंतजाम कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिसाइलें दागने के बाद ईरान ने इजरायल को खुली धमकी देते हुए कहा है कि युद्ध का करारा जवाब मिलेगा.
इजरायल के विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि कुछ ही समय पहले ईरान की ओर से इजराइल की तरफ मिसाइलें दागी गईं. इजरायलियों को सतर्क रहने और होम फ्रंट कमांड के निर्देशों का सटीक रूप से पालन करने का निर्देश दिया गया है. पिछले कुछ मिनटों में, होम फ्रंट कमांड ने देश भर के विभिन्न क्षेत्रों में जीवन रक्षक निर्देश जारी किए हैं. आईडीएफ इजराइल के नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है और करेगा.
⭕️ IDF: A short while ago, missiles were launched from Iran towards the State of Israel.
Israelis are instructed to remain alert and precisely follow the Home Front Command’s instructions
In the last few minutes, the Home Front Command has distributed life-saving instructions…
— Israel Foreign Ministry (@IsraelMFA) October 1, 2024
इजरायली सेना ने मंगलवार को कहा कि ईरान ने इजरायल पर मिसाइलें दागी हैं और देश के सभी नागरिक हमलों से बचने के लिए बम से बचने के लिए बनाए गए जगहों पर हैं.
All Israeli civilians are in bomb shelters as rockets from Iran are fired at Israel. pic.twitter.com/bKXPdqMsBr
— Israel Defense Forces (@IDF) October 1, 2024
एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार शाम को हवाई हमले के सायरन बजे. जेरूसलम में कई विस्फोट हुए. ईरान की तरफ से दावा किया गया है कि इस हमले में इजरायल में भारी नुकसान हुई है साथ ही युद्ध का करारा जवाब देने की बात कही है. आईडीएफ की तरफ से कहा गया है कि ईरान के हमले में लगभग 1 करोड़ लोग निशाने पर थे. ईरान की ओर से इज़राइल पर रॉकेट दागे जाने के कारण सभी इज़राइली नागरिक बम आश्रय स्थलों में हैं.
भारतीयों के लिए एडवाइजरी
इजरायल में बिगड़ते हालात तो देखते हुए भारत ने अपनी नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी है. इजरायल में भारत के दूतावास ने अपने नागरिकों से सतर्क और सावधान रहने के लिए कहा है. साथ ही कहा गया है कि स्थानीय प्रशासन के सिक्यूरिटी प्रोटोकॉल का पालन करें. एडवाइजरी में कहा गया है कि सावधान रहें, बिना जरूरत के देश में यात्रा ना करें और सेफ्टी शेल्टर के नजदीक रहें. भारतीय दूतावास हालातों पर लगातार नजदीकी से नजर बनाए हुए है और अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियमित इजरायली अधिकारियों से लगातार संपर्क में है. इसके अलावा एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.
📢*IMPORTANT ADVISORY FOR INDIAN NATIONALS IN ISRAEL*
Link : https://t.co/OEsz3oUtBJ pic.twitter.com/llt83IwIZ0
— India in Israel (@indemtel) October 1, 2024
अमेरिका ने पहले ही किया था आगाह
पश्चिम एशिया में जारी तनाव के बीच अमेरिका ने पहले ही दावा किया था कि ईरान इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल हमले की तैयारी कर रहा है. साथ ही इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट के साथ फोन पर बातचीत में अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने वॉशिंगटन का समर्थन की बात कही थी. हालांकि उन्होंने इजरायल-लेबनान सीमा के दोनों ओर नागरिकों की सुरक्षा के लिए एक कूटनीतिक समाधान की जरुरत पर बल दिया.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि आज सुबह मैंने और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने ईरान के इजरायल पर हमले की आशंका को देखते हुए हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम की बैठक बुलाई थी. हमने चर्चा की थी कि संयुक्त राज्य अमेरिका इन हमलों से बचाव में इज़राइल की मदद करने और क्षेत्र में अमेरिकी लोगों की सुरक्षा के लिए कितना तैयार है.
This morning, @VP and I convened our national security team to discuss Iranian plans to launch an imminent missile attack against Israel.
We discussed how the United States is prepared to help Israel defend against these attacks, and protect American personnel in the region.
— President Biden (@POTUS) October 1, 2024
इजरायल हिजबुल्लाह के खिलाफ कर रहा है जमीनी सैन्य कार्रवाई
इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने अभियान को और तेज करते हुए सीमित स्तर पर जमीनी सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी है. इजरायल लेबनान में अभी तक हवाई हमले कर रहा था, जिसके बाद उसने जमीनी हमला शुरू करने की तैयारी भी शुरू कर दी थी. इस मामले में इजरायल डिफेंस फोर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट भी किया था और बताया था कि इन हमलों को पूरी तरह से राजनीतिक नेतृत्व के तहत किया जा रहा है और जो भी सटीक खुफिया जानकारी मिली है, उसके आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-:
तेल अवीव में मोसाद हेडक्वार्टर पर दागी मिसाइल, हिज्बुल्लाह का इजरायल में हमले का दावा