Sports

ईरान के कई एयरपोर्ट बंद… उड़ानें रद्द, क्या पटलवार करेगा इजरायल?



ईरान ने हिजबुल्ला नेता हसन नसरल्लाह की मौत का बदला लेने के लिए बीते दिनों में इजरायल पर करीब 180 मिसाइलें दागीं. इससे एक बार फिर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है और मिडिल ईस्ट भीषण युद्ध के मुहाने पर है. इजराइल किसी भी समय ईरान पर पलटवार कर सकता है. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने धमकी भरे लहजे में कहा था कि ईरान को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.

इजराइल पर भीषण हमले बाद ईरान भी खौफ के साये में है. इजराइल किसी भी वक्त ईरान पर हमला बोल सकता है. इधर, ईरान से संभावित हमले के खतरे को देखते हुए सोमवार सुबह तक के लिए सभी उड़ानों को रद कर दिया है.

ईरान के नागरिक उड्डयन संगठन के एक प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा, “सोमवार रात 9 बजे से ईरान के सभी हवाईअड्डों से उड़ानें स्थानीय समयानुसार सुबह 6 बजे तक रद्द रहेंगी. परिचालन प्रतिबंधों के कारण उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.” बता दें कि ईरान ने बीते मंगलवार को भी उड़ानों पर प्रतिबंध लागू कर दिया था, जब उसने इजराइल पर मिसाइलें दागीं थी.

‘जवाबी कार्रवाई करेगा इजराइल’
इजरायल ने साफ कर दिया है कि हमला कर ईरान ने बड़ी गलती कर दी है और ईरान को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी और वह ईरान पर जवाबी कार्रवाई जरूर करेगा. इजरायल ने कहा है कि इसके लिए समय, स्थान वह खुद तय करेगा. यहां यह बताना जरूरी है कि इजरायल ने दावा किया है कि ईरान के हमले में किसी भी इजरायली नागरिक की मौत नहीं हुई है. कुछ इमारतों को नुकसान जरूर हुआ है. उसने पूरी तरह से ईरान के हमले को नाकाम कर दिया है. 

ये भी पढ़ें:- 
चेन्नई में भारतीय वायु सेना का एयर शो देखने आए तीन लोगों की मौत, मरीना बीच पर उमड़ी थी लाखों की भीड़




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *