Sports

इस एक्टर को गोविंदा की फिल्म में मिला था लाश का रोल, नाम सुनेंगे तो कहेंगे बड़ी नाइंसाफी हो गई




नई दिल्ली:

बिग बॉस ओटीटी 3 के तरोताजा एक्सपीरियंस से एक्टर रणवीर शौरी अपनी नई वेब सीरीज शेखर होम के साथ पूरी तरह तैयार हैं. केके मेनन के साथ जासूस के रोल में शौरी उनके असिस्टेंट का रोल निभाएंगे और दोनों मिलकर क्राइम के मामलों को सुलझाएंगे. IndiaToday.in के साथ बातचीत में BB OTT 3 के दूसरे रनर-अप ने कॉमेडी के लिए अपने प्यार के बारे में बात की. भले ही लोग उन्हें ‘सीरियस एक्टर’ मानते हों. उन्होंने उस सबसे अजीबोगरीब पिच को भी याद किया जो उन्हें किसी रोल के लिए मिली थी. उन्हें एक ऐसा रोल ऑफर किया गया जिसने उनकी सारी एक्साइटमेंट ही खत्म कर दी थी.

रणवीर शौरी ने कहा, “मैंने भले ही सीरियस और ड्रामा वाले रोल किए हों लेकिन मैं कॉमेडी के ऑफर्स के लिए हमेशा तैयार रहता हूं. मैं असल में कॉमेडी रोल्स निभाने के लिए एक्साइटेज हूं. शुक्र है कि मुझे किसी दायरे में नहीं रखा गया है और शायद ऐसा इसलिए है क्योंकि मैं खुद को एक गंभीर एक्टर के रूप में गंभीरता से नहीं लेता.” 

यह भी पढ़ें: कौन हैं वो शख्स जिन्हें भुला नहीं पाए सुनील शेट्टी, याद कर आ जाते हैं आंसू

रणवीर ने कहा कि कॉमेडी के लिए उनके प्यार ने उन्हें बहुत ही मजेदार सिचुएशन में ला दिया था. उन्हें डू नॉट डिस्टर्ब (2009) के लिए साइन किया गया. डेविड धवन की पिच और उसके बाद की घटनाओं को याद करते हुए रणवीर ने कहा, “भेजा फ्राई और मेरी दूसरी कॉमेडी फिल्मों की सक्सेस के बाद डेविड धवन ने मुझसे कॉन्टैक्ट किया. उन्होंने मुझसे कहा कि मैं एक शानदार एक्टर हूं और मुझे उनकी फिल्म करनी चाहिए. वह गोविंदा को फिल्म में वापस लाने वाले थे और जिस तरह से उन्होंने मुझे यह फिल्म ऑफर की. उसके चलते मैंने इसके लिए हां कर दी.

यह भी पढ़ें:धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की केमिस्ट्री की वजह से हुई शोले बनाने की प्लानिंग! कैसे सीता-गीता से बसंती बनीं ड्रीम गर्ल?

हालांकि आखिरकार मुझे पता चला कि 90 पर्सेंट फिल्म में एक लड़के की डेड बॉडी के रोल में दिखूंगा. रणवीर शौरी ने रियलिटी शो बिग बॉस के बाद अपनी जिंदगी के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि वह रेगुलर शूटिंग और प्रमोशन में ‘खुश’ कैसे थे, “अगर मुझे पता होता कि यह अब रिलीज होने वाला है तो शायद मैं बिग बॉस में शामिल नहीं होता. जैसा कि मैंने शो में कहा था मैं रियलिटी शो में था क्योंकि कुछ भी नहीं हो रहा था. मैंने जो प्रोजेक्ट शूट किए थे वे सभी रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे.” 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *