News

आतंकी तहव्वुर राणा को सता रही परिवार की याद, बातचीत कराने के लिए NIA कोर्ट से लगाई गुहार


Terrorist Tahawwur Rana: मुंबई हमलों का मास्टमाइंड आतंकी तहव्वुर राणा को भारत आने के बाद अपने परिवार की याद सताने लगी है. वो अपने परिवार के लोगों से बातचीत करना चाहता है और इसके लिए एनआईए की स्पेशल कोर्ट में गुहार लगाई है. हाल ही में उसे अमेरिका से भारत लाया गया था. 

दिल्ली के एक जज ने राणा की याचिका पर नोटिस जारी कर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से जवाब मांगा है. स्पेशल एनआईए कोर्ट इस मामले की 23 अप्रैल को सुनवाई करेगी. राणा ने 19 अप्रैल को अपने वकील के जरिए स्पेशल जज हरदीप कौर के सामने याचिका दायर की थी. कुछ दिन पहले ही एबीपी न्यूज ने इस मसले को लेकर खबर चलाई थी, अब इस खबर मुहर लग गई है. गौरतलब है कि राणा को भारत वापस लाए जाने के बाद देर रात कोर्ट के फैसले में 18 दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया गया है. 

कड़ी सुरक्षा में रखा गया तहव्वुर राणा को

आतंकी राणा को एनआईए मुख्यालय के अंदर कड़ी सुरक्षा में रखा गया है और उस पर सीसीटीवी के जरिए निगरानी रखी जा रही है. राणा को शाकाहारी भोजन दिया जा रहा है और उसे पर्याप्त नींद भी मिल रही है. साथ ही अधिकारियों ने इस बात का खास ध्यान रखा है कि वह खुद को नुकसान न पहुंचाए.

इन तीन पहलुओं पर की जा रही आतंकी से पूछताछ 

जांच एजेंसी पूछताछ के तीन पहलुओं पर ध्यान केंद्रित कर रही है:

मुंबई आतंकवादी हमलों की साजिश.

हमलों में पाकिस्तान की आईएसआई की भूमिका.

हमलों को अंजाम देने वाले आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के साथ राणा के संबंध.

कथित तौर पर 2008 के हमलों के पीछे की बड़ी साजिश की जांच के लिए एनआईए राणा से रोजाना करीब आठ से दस घंटे तक पूछताछ की जा रही थी. जांच में राणा के सह-साजिशकर्ता डेविड कोलमैन हेडली उर्फ ​​दाऊद गिलानी के साथ संबंधों पर भी ध्यान केंद्रित किया गया. हेडली एक अमेरिकी नागरिक है और वहां की जेल में बंद है. 

ये भी पढ़ें: EXCLUSIVE: तहव्वुर राणा ने पहले मांगे पेन, पेपर और कुरान, अब कर रहा नॉनवेज और परिवार से बात कराने की डिमांड



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *