आंध्र प्रदेश : कॉलेज स्टूडेंट क्लास से उठा, बालकनी में आया और लगा दी तीसरी मंजिल से छलांग
आंध्र प्रदेश के एक कॉलेज में फर्स्ट ईयर के छात्र ने बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया. यह चौंकाने वाली घटना एक सीसीटीवी टीवी कैमरे में कैद हो गई.
नारायण कॉलेज में छात्र सुबह 10:15 बजे कक्षा से उठता है और बाहर निकलकर बालकनी में जाता है. इसके बाद वहां बनी दीवार पढ़कर तीसरी मंजिल से कूद जाता है.
क्लास के अंदर से भी आए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चलती हुई क्लास के बीच में वह छात्र उठता है. फिर बालकनी की ओर जाता है, वहां बनी कगार पर चढ़ता और सुसाइड कर लेता है. जैसे ही आवाज आती है पूरे कॉलेज में अफरातफरी मच जाती है. उसके क्लास में बैठे छात्र पर उठकर उसकी ओर भागते हैं. सुसाइड के पीछे की वजह अभी तक पात नहीं पाई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
कॉलेज प्रबंधन ने तुरंत घायल लड़के को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि इंटरमीडिएट का छात्र श्री सत्यसाई जिले के बट्टेनपल्ली मंडल के रामपुरम गांव का रहने वाला था।
नारायण जूनियर कॉलेज में इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहे छात्र की आत्महत्या सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने बताया कि रिकॉर्डिंग में वह अपनी बेंच से उठता हुआ और फिर सीधे तीसरी मंजिल से छलांग लगाता हुआ दिखाई दे रहा है.
हेल्पलाइन | |
---|---|
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ | 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com |
TISS iCall | 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध – सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक) |
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं) |