News

अस्पतालों में बंद होंगी सेवाएं, 24 घंटे की हड़ताल पर जा रहे डॉक्टर्स, IMA ने किया ऐलान


Doctor’s Strike on 17 Aug: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने गुरुवार (15 अगस्त) की रात ऐलान किया कि 17 अगस्त को 24 घंटे के लिए देशव्यापी स्वास्थ्य सेवाएं बंद रहेंगी. आईएमए का कहना है कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर और फिर स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स के साथ किए गए बर्ताव के विरोध में 17 अगस्त को डॉक्टर्स हड़ताल पर जाने वाले हैं. इसका असर मेडिकल सेवाओं पर दिखने वाला है.

आईएमए की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि मॉडर्न मेडिसिन के डॉक्टर्स 17 अगस्त को सुबह 6 बजे से 18 अगस्त की सुबह 6 बजे तक अपनी सेवाएं नहीं देने वाले हैं. इस दौरान मरीजों को सिर्फ जरूरी सेवाओं ही दी जाने वाली हैं. कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में हुए रेप-मर्डर केस को लेकर लोगों में काफी ज्यादा गुस्सा है. इस वक्त पश्चिम बंगाल की राजधानी में जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिले हैं. बड़ी संख्या में महिलाएं सड़कों पर उतरी हैं और उन्होंने पीड़िता के लिए न्याय की मांग की है.

आईएमए ने क्या कहा है?

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आईएमए ने एक प्रेस रिलीज जारी की है. इसमें कहा गया है, “कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में क्रूर अपराध और स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदर्शनकारी छात्रों के साथ हुई गुंडागर्दी को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने शनिवार यानी 17 अगस्त को सुबह 6 बजे से रविवार यानी 18 अगस्त सुबह 6 बजे तक 24 घंटे के लिए मॉडर्न मेडिसिन के डॉक्टर्स की सेवाएं बंद करने का ऐलान करता है.”

आईएमए ने आगे कहा, “सभी जरूरी सेवाएं जारी रहने वाली हैं. हताहतों का इलाज किया जाएगा. रेगुलर ओपीडी काम नहीं करने वाली हैं और वैकल्पिक सर्जरी नहीं की जाएगी. ये हड़ताल उन सभी क्षेत्रों पर लागू है, जहां मॉडर्न मेडिसिन डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. आईएमए को डॉक्टर्स के मुद्दे पर देश की सहानुभूति की जरूरत है.”

कोलकाता रेप केस में 12 लोग गिरफ्तार

आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में 9 अगस्त को एक महिला ट्रेनी डॉक्टर की लाश मिली. महिला के साथ रेप किया गया था और फिर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस पूरे मामले में अगले ही दिन एक सिविक वॉलंटियर को गिरफ्तार किया गया. मामले की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंप दिया गया है, जिसने गुरुवार को पांच डॉक्टर्स को पूछताछ के लिए बुलाया. रेप-मर्डर के मामले में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 

यह भी पढ़ें: कोलकाता रेप-मर्डर केस: CBI ने शुरू की पूछताछ, तोड़-फोड़ मामले में 12 गिरफ्तार, 5 डॉक्टरों को नोटिस | जानें 10 बड़े अपडेट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *