Fashion

असम सीएम हिमंत बिस्वा ने ओवैसी पर साधा निशाना, बोले- 600 मदरसे बंद किए, 300 और… – Himanta Biswa Sarma want to tell Owaisi I closed 600 Madrassas in Assam lclp


अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा करीमनगर पहुंचे. यहां उन्होंने एआईएमआईएम मुखिया असदुद्दीन ओवैसी का नाम लेते हुए कहा कि उनको बताना चाहता हूं कि मुख्यमंत्री रहते हुए मैंने राज्य में 600 मदरसों को बंद किया है. साथ ही इस साल 300 और मदरसों को बंद कर दूंगा.

हिमंत बिस्वा सरमा ने आगे कहा कि हमारी सरकार राज्य में लव जिहाद को रोकने के लिए काम कर रही है. हम असम में मदरसों को बंद करने की दिशा में भी काम कर रहे हैं. 600 मदरसों को बंद कर दिया है और अभी 300 मदरसों को बंद करना है.

बीते दिनों बहुविवाह मामले पर कही थी ये बात

इससे पहले 9 मई को उन्होंने कहा था कि वो एक अधिनियम के तहत राज्य में बहुविवाह पर प्रतिबंध लगाना चाहते हैं. असम सरकार ने यह जांच करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति बनाने का फैसला किया है कि राज्य सरकार के पास क्षेत्र में बहुविवाह पर रोक लगाने का अधिकार है या नहीं.

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर कहा, ‘असम सरकार ने यह जांचने के लिए एक विशेषज्ञ समिति बनाने का फैसला किया है कि क्या राज्य विधानमंडल को राज्य में बहुविवाह पर रोक लगाने का अधिकार है. समिति भारत के संविधान के अनुच्छेद 25 के साथ पढ़े जाने वाले मुस्लिम पर्सनल लॉ (शरीयत) अधिनियम, 1937 के प्रावधानों की जांच करेगी, जो कि राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांत हैं. समिति सभी स्टेकहोल्डर के साथ व्यापक विचार-विमर्श करेगी. ताकि सही निर्णय लिया जा सके.’

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *