असम में बीफ पर लगा बैन, होटल-रेस्तरां और सार्वजनिक स्थानों पर नहीं परोसा जा सकेगा गोमांस
असम सरकार ने बुधवार को बड़ा फैसला किया. राज्य की हेमंत बिस्वा सरकार ने बीफ पर बैन लगा दिया है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने खुद इसका ऐलान किया. उन्होंने बताया कि हमने फैसला किया है कि किसी भी रेस्तरां या होटल में गोमांस नहीं परोसा जाएगा और साथ ही इसे किसी सार्वजनिक समारोह या सार्वजनिक स्थान पर भी नहीं परोसा जाएगा.
दरअसल, असम सरकार की कैबिनेट की आज दिल्ली में बैठक हुई. इस दौरान अन्य मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े. इस दौरान राज्य में बीफ बैन का फैसला किया.