अमित शाह को लेकर कनाडा के बयान पर इंडिया सख्त! आपत्ति जता कहा- ये आरोप तो…
India Canada Relations: कनाडा की उप-विदेश मंत्री के बयान पर भारत ने आपत्ति जताई है. देश की सरकार की ओर से आरोपों को बेबुनियाद करार दिया गया है. शनिवार (दो नवंबर, 2024) को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में बताया गया, “भारत सरकार ने कनाडा के डिप्लोमेट को बुलाकर गृह मंत्री अमित शाह पर दिए बयान के लिए कड़ी आपत्ति जताई है. उन्हें नोट हैंडओवर किया गया और कड़ी आपत्ति जताई गई. यह भी बताया गया कि लगाए गए आरोप अनर्गल और निराधार हैं. सुनियोजित सजिश के तहत गलत जानकारी मीडिया को लीक की गई है. इस तरह की गलत जानकारी से द्विपीक्षय समझौते पर असर पड़ेगा.” विदेश मंत्रालय ने इससे पहले शुक्रवार को कनाडा के डिप्लोमेट को समन किया था.
नोटः यह ब्रेकिंग स्टोरी है, जिसे बढ़ाया जा रहा है.