Sports

‘अब अपना नमस्ते भी लोकल से ग्लोबल हो गया है’: न्यूयॉर्क में प्रवासी भारतीयों से PM मोदी


न्यूयॉर्क के नासाउ कोलिज़ीयम में प्रवासी भारतीयों के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि हमारा नमस्ते भी अब ग्लोबल हो गया है. पीएम मोदी ने कहा कि हर भारतीय ने मिलकर इस काम को किया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि आपका ये प्यार मेरा बहुत बड़ा सौभाग्य है. मुझे वो दिन याद आते हैं जब मैं पीएम भी नहीं था, सीएम भी नहीं था और नेता भी नहीं था. उस समय जिज्ञासु के तौर पर मैं यहां आया करता था. जब मैं किसी पद पर नहीं था, उससे पहले भी मैं अमेरिका के करीब 29 स्टेट्स में दौरा कर चुका था. 

Latest and Breaking News on NDTV

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं हमेशा से आपके सामर्थ्य को… भारतीय डायस्पोरा के सामर्थ्य को समझता रहा हूं. आप मेरे लिए हमेशा से भारत के सबसे मजबूत बैंड एंबेसेडर रहे हैं। इसलिए मैं आप सबको राष्ट्रदूत कहता हूं. मैं हमेशा से आपके सामर्थ्य को… भारतीय डायस्पोरा के सामर्थ्य को समझता रहा हूं. आप मेरे लिए हमेशा से भारत के सबसे मजबूत बैंड एंबेसेडर रहे हैं. इसलिए मैं आप सबको राष्ट्रदूत कहता हूं. 

न्यूयॉर्क के नासाऊ कोलिज़ियम में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हम दूसरों का भला करके, त्याग करके सुख पाते हैं, हम किसी भी देश में रहें यह भावना नहीं बदलती है। हम जिस सोसाइटी में रहते हैं वहां ज्यादा से ज्यादा योगदान करते हैं…”

न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हम दूसरों का भला करके, त्याग करके सुख पाते हैं, हम किसी भी देश में रहें यह भावना नहीं बदलती है। हम जिस सोसाइटी में रहते हैं वहां ज्यादा से ज्यादा योगदान करते हैं…”. आपका ये प्यार मेरा बहुत बड़ा सौभाग्य है. मुझे वो दिन याद आते हैं जब मैं पीएम भी नहीं था, सीएम भी नहीं था और नेता भी नहीं था. उस समय जिज्ञासु के तौर पर मैं यहां आया करता था. जब मैं किसी पद पर नहीं था, उससे पहले भी मैं अमेरिका के करीब 29 स्टेट्स में दौरा कर चुका था.

प्रवासियों भारतीयों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा चुनाव के नतीजों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि तीसरी बार हमारी सरकार की वापसी हुई है. ऐसा पिछले साठ वर्षों में भारत में नहीं हुआ था. भारत की जनता ने इतना बड़ा जनादेश दिया है. देश ने बहुत भरोसा कर तीसरी बार मुझे जिम्मेदारी है. हमें तीन गुना ताकत और तीन गुना गति से आगे बढ़ना है. यह दौर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का है. 

Latest and Breaking News on NDTV

पीएम मोदी का PUSHP क्या है? 

​​​​​​ 

  • P for Progressive भारत.

  • U for Unstoppable  भारत. 

  • S for Spiritual भारत.

  • H for Humanity First को समर्पित भारत.

  • P for Prosperous भारत.

  • PUSHP- पुष्प की पांच पंखुड़ियां मिलकर ही विकसित भारत बनाएंगी.

प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले दिन से मेरा मन और मिशन क्लियर है. मैं स्वराज के लिए जीवन नहीं दे पाया, लेकिन सुराज और समृद्ध भारत के लिए जीवन समर्पित करूंगा. समंदर के किनारे से लेकर पहाड़ों तक.रेगिस्तान से लेकर बर्फीली चोटियों तक, मैंने अपने देश के जीवन और चुनौनियों का फर्स्ट हैंड एक्सपीरियंस लिया है. 

Latest and Breaking News on NDTV

भारत में एक दशक में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि खेती-किसानी में भरपूर मात्रा में ड्रोन का उपयोग आज भारत में नजर आता है.  भारत का 5G मार्केट अमेरिका से भी बड़ा हो गया है. अब भारत मेड इन इंडिया 6G पर काम कर रहा है.  





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *